UP Police Admit Card 2024: जारी हुए पुलिस कांस्टेबल भर्ती के प्रवेश पत्र, यहां से करें डाउनलोड…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी के दिया है. पुलिस भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X पर अलग-अलग परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड और डेट की घोषणा कर दी है. पुलिस भर्ती उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी में इन दिन आयोजित होगी परीक्षा…
बता दें कि प्रदेश में दोबारा हो रही परीक्षा के चलते इस बार पुलिस भर्ती बोर्ड काफी अलर्ट है, इसलिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी कर रहा है. इस बार परीक्षा दो दिन की जगह 5 दिन आयोजित हो रहे हैं . इसके लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त की तारीख घोषित है.
यूपी पुलिस ने ” X ” पर किया ट्वीट …
बता दें कि यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि उनकी लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर यहां बताई तिथियों पर अपलोड किया जाएगा.
ALSO READ : अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका ने रेत दिया प्रेमी की पत्नी का ही गला, हालत गंभीर
ALSO READ : Bharat Bandh: 21 अगस्त को किया भारत बंद का आह्वान, हाई अलर्ट पर पुलिस
ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउन लोड…
UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर, ‘UP Police Constable Admit Card 2024’ लिंक को क्लिक करें.
अगले चरण में, लॉग इन विवरण दर्ज करें.
एडमिट कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए सब्मिट बटन को क्लिक करें.
भविष्य में परीक्षा के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इस भर्ती अभियान की मदद से कुल 60,244 खाली पद भरे जाएंगे.