यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में BSP समर्थित उम्मीदवार के लोगों ने जमकर बवाल किया। इन लोगों ने पंचायत चुनाव में गलत सर्टिफिकेट बांटने का आरोप लगाया है। भीड़ ने चौरीचौरा क्षेत्र की नई बाजार पुलिस चौकी फूंक डाली। सुरक्षा में तैनात पीएसी की गाड़ी और सड़क पर खड़ी बाइकों में आग लगा दी। पुलिस और वहां से गुजर रही गाड़ियों पर पथराव भी किया।
‘जीत मेरी हुई थी, सर्टिफिकेट दूसरे को दे दिया’
गोरखपुर जिले के ब्रह्मपुर ब्लॉक की घटना है। यहां जिला पंचायत के वार्ड नंबर 60 से बीएसपी के समर्थित उम्मीदवार रविप्रताप निषाद और वार्ड-61 से कोदई निषाद का आरोप है कि चुनाव में उनकी जीत हुई थी, लेकिन जीत का प्रमाण पत्र हम लोगों को न देकर हारे हुए गोपाल यादव और रमेश को दे दिया गया। इसी से आक्रोशित इन दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में हार के बाद भी यूपी में बीजेपी उत्साहित
आक्रोशित बीएसपी प्रत्याशी के समर्थकों ने चौरीचौरा थाना क्षेत्र की नई बाजार पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया। तोड़फोड़ करते हुए चौकी को आग के हवाले कर दिया। बाहर खड़ी पीएसी की गाड़ी भी फूंक दी। ब्लॉक मुख्यालय के सामने सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की।
कैश वैन पर भी किया पथराव
आक्रोशित भीड़ ने नई बाजार चौराहे से लेकर नई बाजार पुलिस चौकी तक चक्काजाम लगा दिया। इसी बीच एटीएम में पैसा डालने वाली गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में गाड़ी का शीशा टूट गया। लूट की आशंका को देखते हुए एटीएम कैश वैन के चालक ने तुरंत गाड़ी मोड़ ली और वापस चला गया।
#Gorakhpur : CM @myogiadityanath के शहर में बवाल, भीड़ ने पुलिस चौकी और गाड़ियां फूंकी @myogioffice @Dm_Gorakhpur @diggorakhpur @gorakhpurpolice @Uppolice @ChiefSecyUP @CMOfficeUP pic.twitter.com/pdWAwpaUuS
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 5, 2021
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]