Omicron को लेकर हाई अलर्ट पर यूपी, मुख्यमंत्री ने जारी किए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अधिकारीयों को बचाव के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अधिकारीयों को बचाव के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में सीएम के निर्देश पर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, पीएचसी और सीएचसी में 74 हजार से अधिक बेड बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बचाव के लिए किये गए इंतजामों पर गंभीरता से काम करने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं।
भारत के इन राज्यों में मिले Omicron के केस:
भारत के अलग-अलग राज्यों में ओमिक्रोन के आज कुल 17 नये केस आये है। साउथ अफ्रीका से आया ओमिक्रोन देश में हर जगह तेज़ी से फ़ैल रहा है। हाल ही में राजस्थान के जयपुर में 9 केस आये है। वही महाराष्ट्र में कुल 7 केस हैं।
डिस्टेसिंग ही एक मात्र बचाव का विकल्प:
कोरोना के Omicron वैरिएंट से बचाव के लिए कुछ एक्सपर्ट ने कहा है कि मास्क और सोशल डिस्टेसिंग ही एक मात्र विकल्प है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वच्छता, कोविड प्रोटोकॉल, फोकस टेस्टिंग, टीकाकरण, सर्विलांस, सेनिटाइजेशन को नए वैरिएंट से बचने के लिए इन चीजों को हिस्सा बनाया है।
सभी जिलों में होगा आरटीपीसीआर जांच:
सीएम योगी ने सभी जिलों में 70 फीसदी आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में सरकार ने 73000 निगरानी समितियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए भविष्य में जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को भी बढ़ाया दिया गया है। वहीं प्रदेश की पीएचसी और सीएचसी को सभी अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी भाजपा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, वीडियो जारी कर कहा- नक्कालों से सावधान
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)