UP: कल से खुलेंगे दफ्तर, इन नियमों के तहत जाना होगा ऑफिस
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगातार जारी है। हालांकि, सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन 4 में जनता को काफी सहूलियतें भी दी गई हैं।
इस लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लोगों के लिए राहत और बढ़ा दी है। अब योगी सरकार का एक नया आदेश आया है। इसके तहत अब सोमवार (25 मई) से राज्य में सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति 33% से बढ़ाकर 50% कर दी है।
3 शिफ्ट में खुलेंगे दफ्तर-
सरकारी दफ्तरों को 50 फीसदी स्टाफ के साथ खोलने का यह आदेश राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी किया है। आदेश के मुताबिक अब सरकार से संबंधित सभी कार्यालय खुलेंगे।
इसके लिए 3 शिफ्ट में समय का आवंटन भी किया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक सरकारी दफ्तरों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक 3 शिफ्ट में काम होगा।
खुलेंगी 33% दुकानें-
वहीं लखनऊ में मंगलवार से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। हालांकि कॉम्प्लेक्सों में सिर्फ 33% दुकानें ही खुलेंगी। जबकि मॉल खोलने की मंजूरी अभी नहीं दी गई है। वहीं सोमवार से घरेलू उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध
यह भी पढ़ें: अब उत्तर प्रदेश के शॉपिंग मॉल्स में भी बिकेगी शराब
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]