UP MLC Election: मॉक वोटिंग के लिए लखनऊ बुलाए गए BJP के सभी विधायक
विधान परिषद् की सीटों में 10 भाजपा और 3 समाजवादी पार्टी
UP MLC Election: मॉक वोटिंग करने सभी विधायक लखनऊ बुलाए गए प्रदेश में खाली हो रही 13 विधान परिषद् की सीटों के लिए भाजपा ने सभी विधायकों के लिए मॉक वोटिंग के लिए लखनऊ बुलाया है. आपको बता दें कि 13 सीटों के लिए 21 मार्च को मतदान होना है खाली हुई 13 सीटें में भाजपा की 10 और एक सीट उनके सहयोगी दल अपना दल की है. जबकि सपा की दो सीटें है.
सपा को मिल सकती है इतनी सीटें-
गौरतलब है कि प्रदेश में खाली हो रही 13 विधान परिषद् की सीटों में 10 भाजपा और 3 समाजवादी पार्टी को मिल सकती है. क्यों कि विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के पास 288 और सपा के पास 108 वोट हैं. एक सीट के लिए चुनाव में 29 वोट की जरुरत होगी, ऐसे में भाजपा 10 सीटें जीत सकती है जबकि सपा को तीन सीट आसानी से मिलेंगी.
21 मार्च को वोटिंग-
13 विधान परिषद् की सीटों के लिए वोटिंग 21 मार्च को होगी और मतदान के नतीजे उसी दिन शाम पांच बजे के बाद आएंगें.इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी एमएलसी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद इस सीट पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी है, कहा जा रहा है कि उस सीट पर कभी भी चुनाव हो सकता है.
4 मार्च को जारी होगी अधिसूचना
जानकारी के मुताबिक, MLC चुनाव के लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी हो सकती है. 11 मार्च को नामांकन, 12 मार्च को पत्र जांच और 14 को नाम वापसी का एलान हो सकता है.
इन सदस्यों की सीट हो रही है खाली
विजय बहादुर पाठक (भाजपा),यशवंत सिंह (भाजपा) ,विद्यासागर सोनकर (भाजपा), अशोक धवन (भाजपा),बुक्कल नवाब (भाजपा),अशोक कटारिया (भाजपा) ,महेंद्र कुमार सिंह (भाजपा) ,निर्मला पासवान (भाजपा),मोहसिन रजा (भाजपा),नरेश चंद्र उत्तम (सपा) ,डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल (भाजपा) ,भीमराव अंबेडकर (बसपा) ,आशीष पटेल (अपना दल एस)
MANN KI BAAT: मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 110वां एपिसोड आज
BSP मुक्त होगा सदन-
आपको बता दें कि यह पहला मुकाबला होगा जब BSP प्रदेश के उच्च सदन से मुक्त हो जाएगी. वर्तमान में बसपा के एक मात्र सदस्य डॉ. भीमराव आंबेडकर विधान परिषद् में है जिनका कार्यकाल 5 मई को खत्म हो रहा है. विधान सभा में बसपा के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह हैं. ऐसे में बसपा के पास नामांकन दाखिल करने के लिए भी पर्याप्त सदस्य नहीं हैं.