MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 110वें एपिसोड को आज सुबह 11 बजे संबोधित करेंगें. यह साल का दूसरा पीएम के मन की बात ( MANN KI BAAT) का एपिसोड है. इसके पूर्व साल के पहले एपिसोड में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और फिट इंडिया को लेकर चर्चा की थी. उस दौरान पीएम ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपना नाम वोटर लिस्ट में लिखवाने का भी अनुरोध किया था.
फिट इंडिया मूवमेंट पर हुई थी बात-
आपको बता दें कि पीएम ने अपने मासिक रेडियों कार्यक्रम “मन की बात” के 108वें एपिसोड में फिट इंडिया मूवमेंट पर बात की थी. उन्होंने चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, एक्टर अक्षय कुमार और क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर से मेंटल और फिजिकल हेल्थ की टिप्स सुनवाई थीं.
2014 में शुरू हुआ था ” मन की बात” कार्यक्रम-
आपको बता दें की पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहली 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी. वहीं, जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था. 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था. खास बात यह है की यह कार्यक्रम एक साथ 23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है साथ ही इसे फ्रेंच, पश्तो, चाइनीज समेत 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है.
चुनावों के चलते खास है आज का कार्यक्रम
आपको बता दें कि आज मन की बात कार्यक्रम खास है क्योंकि यह लोकसभा चुनाव से पहले का आखिरी कार्यक्रम माना जा रहा है कि आज के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी चुनाव को लेकर भी अहम चर्चा कर सकते हैं.
भाजपा के सभी बूथों में सुना जायेगा कार्यक्रम-
प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के करिए देश के जनता को संबोधित करेंगे. बता दें कि मोदी का यह कार्यक्रम सीधे तौर पर मोदी से जुड़ने का एक माध्यम बन चुका है. कहते है कि पीएम से जुड़कर देश के युवाओं में कार्य करने की नई ऊर्जा प्राप्त होती है.