UP IAS Transfers: 4 जिलों के सीडीओ समेत यूपी में 13 आईएएस के तबादले….

0

UP IAS Transfers: योगी सरकार ने बुधवार की रात 13 आईएएस अधिकारियों को बदल दिया. इस बार प्रतीक्षारत रहे के. विजयेंद्र पांडियन और मिनिष्ती एस को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है. जहां के. विजयेंद्र पांडियन ने उद्योग आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, राज्य यार्न कंपनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और यूपी वित्त निगम लिमिटेड की जिम्मेदारियां दी गयी है. वहीं मिनिष्मती एस को वित्त विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग को यूपी सरकार के नियुक्ति और कार्मिक विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है. साथ ही, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा अनिता यादव को भी अनुसूचित किया गया है. वही एम. अरून्मोली को गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

इन्हें सौंपी गयी कुम्भ मेले की जिम्मेदारी

यूपी सरकार ने आकांक्षा राणा को कुम्भ मेला प्राधिकरण का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है. इस समय वह अलीगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी और संभागीय खाद्य नियंत्रक हैं. इसके अलावा बहराइच के मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर को यूपी सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

Also Read: माइग्रेन की दर्द ने उड़ा रखी नींद तो, अपनाएं ये टिप्स…

इन जिलों में बदले गए सीओडी

यूपी सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र को बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है.वर्तमान में प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा को चीनी मिल्स संघ का कार्यभार सौंपा गया है. कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जबकि बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. अलीगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर के संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह है. इसके अलावा, राजस्व परिषद में भूमि व्यवस्था आयुक्त के पद पर अरविंद सिंह को नियुक्त किया गया है, जो अभी तक अनिश्चित था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More