कोरोना को लेकर यूपी का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, परखी जाएंगी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था
चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. इसी क्रम में कोरोना को लेकर यूपी का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए मंगलवार को यूपी के सभी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था को परखा जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर यूपी सरकार ने भी सभी मंडलों के प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों को मॉक ड्रिल के निर्देश जारी कर दिए हैं.
डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मंडल और जिला के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बुधवार को सुबह 10:00 बजे अस्पतालों में ईलाज की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा. शासन के निर्देश पर मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 व्यवस्थाओं को परखा जाएगा. इस दौरान वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य उपकरणों की जांच की जाएगी. साथ ही गंभीर मरीजों के इलाज का रिस्पांस टाइम भी चेक किया जाएगा. इस दौरान डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ कोविड प्रोटोकॉल को लेकर रिहर्सल भी करेंगे.
इन संसाधनों की होगी चेकिंग…
– यूपी के अस्पतालों में दूसरी लहर में डेढ़ लाख बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए गए थे.
– इसमें 56,000 से अधिक बेड आइसोलेशन के थे. वहीं, 18 हजार आईसीयू बेड थे.
– 6700 बेड गंभीर बच्चों के इलाज के लिए पीडियाट्रिक व नियोनेटल आईसीयू के थे.
– यूपी में ऑक्सीजन के लिए करीब 551 प्लांट अस्पतालों में शुरू किए गए.
– इसके अलावा अस्पतालों को 30 हजार के करीब ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी दिए गए.
– इन सभी संसाधनों और उपकरणों को चेक कर, दुरुस्त किया जाएगा.
– साथ ही डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी कोविड प्रोटोकॉल पर रिहर्सल करेगा.
Also Read: कोरोना रोकने के लिए सरकार ने अब तक कौन-कौन से फैसले लिए? क्या-क्या प्रतिबंध लागू हुए? जानें सब कुछ