यूपी में दो आईएएस अधिकारियों के तबादले, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी…
UP में दो IAS अधिकारियों के तबादले...
उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को दो आईएएस अधिकारियों (IAS officers) के तबादले कर दिए।
बता दें कि वर्तमान में आजमगढ़ में बतौर जिलाधिकारी तैनात एनपी सिंह 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार एक जून से जिलाधिकारी का पद संभालेंगे।
नियुक्ति विभाग से जारी आदेश
नियुक्ति विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, तब तक राजेश कुमार डीएम कार्यालय आजमगढ़ में विशेष कार्याधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रतीक्षारत चल रहीं आईएएस आर्यका आखोरी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : UP में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की स्किल मैंपिंग, पहली सूची तैयार
प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तीन चिकित्सा अधिकारियों को विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) पद पर तैनाती दी गई है। संयुक्त निदेशक स्तर के इन अधिकारियों को जौनपुर, एटा और फतेहपुर का ओएसडी बनाया गया है। आगे जून और जुलाई में इन जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) के सेवानिवृत्त होने पर यह इन जिलों में सीएमओ का कार्यभार संभालेंगे।
ये भी पढ़ें : राशिफल 26 मई 2020: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?
डॉ राकेश कुमार को जौनपुर का बनाया गया ओएसडी
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ राकेश कुमार को जौनपुर का ओएसडी बनाया गया है। यह 30 जून को इस जिले के वर्तमान सीएमओ डॉ राम जी पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर सीएमओ का कार्यभार संभालेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)