पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए UP सरकार की नई पहल
उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आने लगे हैं।
उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मी भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आने लगे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने ‘पुलिस कोरोना सहायता इकाई’ का गठन किया गया है। इस इकाई की नोडल अधिकारी एडिशनल एसपी साधना सिंह होंगी। इकाई का मोबाइल नंबर 9454400544 है। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद, कानपुर नगर , बिजनौर, वाराणसी और समेत कई जिलों में पुलिसकर्मियों को कोरोना हुआ है। ऐसे में अब उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
पुलिसकर्मियों भी कोरोना की चपेट में-
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के कोरोना के चपेट में आने की स्थिति को देखते हुए पुलिस कोरोना सहायता इकाई गठन हुआ है। यह इकाई कोरोना की रोकथाम में फ्रंट लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई है। उन्हें परामर्श और मार्गदर्शन दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी से कर सकेंगे बात-
डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि कोरोना संकट के बीच पुलिसकर्मी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य और अन्य कठिनाइयों के विषय में इकाई को जानकारी दे सकेंगे। 9454400544 नंबर पर फ्रंटलाइन पर कार्य कर रहे पुलिस कर्मी नोडल अधिकारी से कर बात सकेंगे।
यह भी पढ़ें: पुलिस वालों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पत्रकारों में हड़कंप, थर्मल स्कैनिंग शुरू
यह भी पढ़ें: अनोखी सजा : बेवजह घर निकले लोग तो पुलिस ने कराई PT
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]