UP: बहुचर्चित IAS अभिषेक सिंह का इस्तीफा सरकार ने किया मंजूर

अभिषेक सिंह लड़ेंगे जौनपुर से लोकसभा चुनाव?...

0

यूपी: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित IAS अधिकारी अभिषेक सिंह ( ABHISHEK SINGH )  का आज इस्तीफ़ा ( RESIGN ) मंजूर कर लिया गया है. अभिषेक सिंह ने अपना इस्तीफ़ा पिछले साल अक्टूबर में दे दिया था. बता दें कि पांच महीने बाद केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद यूपी सरकार ( UP GOVERNMENT ) ने उनके इस्ती फे को आज स्वीेकार कर लिया है. अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल ( DURGA SHAKTI NAGPAL ) इस समय बांदा की डीएम हैं. कहा जा रहा है कि इस्तीफा के बाद अभिषेक सिंह जौनपुर की लोकसभा सीट ( JAUNPUR LOKSAHA ) से चुनाव लड़ सकते हैं.

सरकार ने मंजूर किया इस्तीफ़ा-

अभिषेक सिंह इस्तीफे को लेकर काफी लंबे समय से प्रतीक्षारत थे. आज उनकी मुराद पूरी हो गई है लेकिन कहा जा रहा है कि अब उनकी दूसरी मुराद भी जल्द पूरी हो सकती है. कहा जा रहा है कि अभिषेक सिंह अब जल्द राजनीति में कदम रख सकते हैं.

फरवरी 2023 से थे सस्पेंड-

यूपी कैडर के 2011 बैच के IAS अधिकारी अभिषेक सिंह का इस्तीफा स्वीकार हो गया है. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस्तीफे को स्वीकार किया. उन्होंने सस्पेंशन के 8 महीने बाद इस्तीफा दे दिया. वह फरवरी 2023 से सस्पेंड चल रहे थे.

क्यों सस्पेंड हुए थे अभिषेक सिंह

आपको बता दें कि IAS अभिषेक सिंह गुजरात विधानसभा में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवाई थी. इसके बाद उसे सोशल मीडिया में शेयर किया था. वहीँ, प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था.अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे.

भाजपा से लड़ सकते है अभिषेक सिंह

गौरतलब है कि नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बाद अभिषेक सिंह जौनपुर की राजनीति में काफी सक्रिय है. वहीँ, अयोध्या में भव्य राममंदिर के उद्घाटन के बाद उन्होंने जौनपुर से अयोध्या के लिए मुफ्त में अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की. इसके पहले उन्होंने पिछले साल जनपद एक भव्य संगीत कार्यक्रम कराया था. इस कार्यक्रम में हनी सिंह, सुनील शेट्टी समेत कई बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार्स शामिल हुए थे.

2015 से दिल्ली सरकार में थे कार्यरत अभिषेक

आपको बता दें कि अभिषेक सिंह को वर्ष 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था. 2018 में यह अवधि दो साल के लिए और बढ़ा दी गई, लेकिन उस दौरान वे मेडिकल लीव पर चले गए. इसके बाद दिल्लीौ सरकार ने अभिषेक को वापस उनके मूल कैडर यूपी भेज दिया.

ALSO READ: जब होगा चुनाव, मिलेगी नोटिस: अखिलेश

सोशल मीडिया में रहते हैं एक्टिव

अभिषेल सिंह हमेशा सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं. अभिषेक सोशल मीडिया में हमेशा पार्टी और राजनेताओं के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. इस्तीफ़ा देने के बाद अभिषेक लगातार अपने क्षेत्र में एक्टिव है और लोगों के बीच में सरकार की नीतियों को लेकर पीएम की तारीफ करते रहते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More