UP Election 2022: जानिए चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक कितने परसेंट तक हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर आज यानी बुधवार को मतदान हुआ है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के तहत 9 जिलों की 59 सीटों पर आज यानी बुधवार को मतदान हुआ है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ है। बता दें कि शाम 6 बजे तक चौथे चरण में 57.45% मतदान और लखनऊ में 54.98% वोटिंग हुई है। आइए आपको बताते हैं आज कौन सी जगह कितना हुआ मतदान।।।
इन जगहों पर इतनी परसेंट तक हुई वोटिंग:
जानकारी के मुताबिक रायबरेली में 58.40% हुआ मतदान, रायबरेली सदर में 59.08 प्रतिशत, बछरावां में 60.07%, हरचंदपुर में 60.55 %, सरेनी में 55.12 %, ऊंचाहार में 57.17% मतदान हुआ है। पीलीभीत में 61.33 %, खीरी में 62.42%, सीतापुर में 58.39%, हरदोई में, 55. 29 %, उन्नाव में 54.05%, लखनऊ में 55.08 %, बांदा में 57. 54%, फतेहपुर में 57.02 % वही सबसे ज्यादा मतदान लहरपुर में 62.30%, सिधौली में 62% मतदान हुआ है। सभी जिलों में मिलाकर कुल 57.45% तक वोटिंग हुई है।
आज चौथे चरण के 59 सीटों पर हुआ चुनाव:
आज बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर , बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता, – मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैन्टोनमेंट, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख , सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, साण्डी , बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ , सण्डीला, बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान , उन्नाव, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद , बक्शी का मोहनलालगंज , बछरांवा, हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी , बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज और खागा आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)