हाथरथ: कुछ ही देर पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह
हाथरस कांड में शुक्रवार रात एसपी और सीओ समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद शनिवार यानि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी पीड़ित परिवार से मिलेंगे। दोनों अधिकारी लखनऊ से हेलीकॉप्टर से निकल चुकें हैं और कुछ ही देर में हाथरस पहुंच जाएंगे।
मीडियाकर्मियों को गांव में जाने की अनुमति
हालांकि, अब पुलिस प्रशासन ने मीडियाकर्मियों को गांव में जाने की अनुमति दे दी। आपको बता दें कि पीड़िता की मौत के बाद से ही मीडियाकर्मियों को गांव में जाने की अनुमति नहीं थी। मीडियाकर्मी पीड़िता के गांव के बाहर से ही कवरेज कर रहे थे। इसके विरोध में मीडियाकर्मियों ने धरना तक दिया था।
हाथरस एसपी, डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
सीएम योगी ने इस मामले में बीती दो अक्टूबर को एक्शन लेते हुए हाथरस एसपी, डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही सभी सस्पेंड किये गये पुलिसवालों का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात
यह भी पढ़ें: मायावती की केंद्र सरकार से मांग- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन, CM योगी को वापस भेजा जाए गोरखपुर मठ
यह भी पढ़ें: हाथरस दुष्कर्म मामले में बोलीं मायावती- पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करें, अपराधियों को जल्द सजा हो
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]