यूपी टॉपर के घर पहुंचे डिप्टी सीएम, गले लगाकर बोले…

0

बाराबंकी की जजेज कालोनी के निकट बसी कांशीराम कॉलोनी बुधवार शाम वीआईपी लोगों का अड्डा बन गई। इंटरमीडिएट के यूपी टॉपर आकाश मौर्य के कॉलोनी स्थित आवास पर उसको सम्मानित करने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। उपमुख्यमंत्री के आने की खबर लगते ही कॉलोनी में साफ-सफाई शुरू हो गई और भीड़ इतनी हो गई कि उनके सुरक्षा कर्मियों को भी धक्का-मुक्की करनी पड़ी।

मेरे मन में कुछ ज्यादा करने की हसरत है

केशव प्रसाद ने आकाश से मिलते ही गिफ्ट देकर माता-पिता व पूरे परिवार के साथ फोटो खिंचवाई। पत्रकारों के सवाल पर कहा कि आज सिर्फ आकाश का दिन है कहने की जरूरत नहीं उसे आकाश छूने के लिए पूरी सुविधाएं मिलेंगी। मेरे मन में कुछ ज्यादा करने की हसरत है। कहने पर शायद लकीर खिंच जाएगी।आकाश के घर के बाहर विधायक शरद अवस्थी और उपेन्द्र रावत से लेकर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Also read : डेटा लीक पर घिरी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की

किसी के हाथ में बुके तो किसी के हाथ में माला थी। सभी डिप्टी सीएम के आने का इंतजार कर रहे थे पर चर्चा आकाश की सफलता की हो रही थी। विधायक शरद अवस्थी ने बड़े गर्व से कहा कि टॉपर हमारे विधानसभा क्षेत्र के बरदरी गांव का रहने वाला है और हमने उस गांव को गोद ले रखा है।

छोटे से तखत और तीन कुर्सियां ही पड़ सकीं थी

तभी एक अधिकारी के पहुंचते ही डिप्टी सीएम के आने की हरी झंडी मिली तो लोग खड़े हो गए। संकरी सीमेंटेड रोड के सामने एक कमरे में छोटे से तखत और तीन कुर्सियां ही पड़ सकीं थी।पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा था। दस साल बाद इस कालोनी में मायावती के बाद कोई वीआईपी आ रहा था। छतों पर खड़े बच्चे मोबाइल फोन में हर पल का कैद कर रहे थे।

आकाश से मिलते ही डिप्टी सीएम ने गले से लगा लिया बगल में बैठे और कान में बात की और कहा, तुम अभी आगे बढ़ो, समस्याओं को मेरे ऊपर छोड़ दो। 30 मिनट के दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव समेत अनेक नेता कार्यकर्ता और मौर्य समाज के लोग उप मुख्यमंत्री के स्वागत में मौजूद रहे।डिप्टी सीएम के आने के बाद कालोनी का नजारा कुछ तरह का हो गया।

अमर उजाला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More