UP Crime : यूपी में योगी नहीं जंगल राज….
चोरी के शक में भीड़ ने दी रूह कंपा देने वाली सजा
UP Crime : अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करने वाली यूपी की योगी सरकार के प्रदेश में लोगों में कानून का डर ही नहीं दिखाई देता है, इस निडरता का प्रमाण है सोशल मीडिया पर वायरल होता मिर्जापुर का ये रूह कंपा देने वाला वीडियो, जिसमें फोन चोरी के शक में बंधक बनाए गए युवक को भीड़ ने तालिबानी सजा सुनाई है. यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. पीडित युवक की मां ने पुलिस के पास की गयी शिकायत में बताया है कि, उनके बेटे की पिटाई करने वाले चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही उन्होने बताया कि, मोबाईल चोरी के इल्जाम में पहले तो पीडित को बंधक बनाकर पेड़ से लटकाया, उसके बाद बेरहमी से पीटा और फिर जब इससे भी मन न भरा तो, युवक के घाव पर मिर्च लगा दी.यह वायरल वीडियो 3 दिसंबर 2023 का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला हलिया ब्लाक के महुगढी गांव का है, जहां के रहने वाले जयशंकर बहेलिया को मोबाइल चोरी के शक में स्थानीय निवासी राजेश धरिकार, छोटू धरिकार और हंसराज ने पकड़ लिया और घर के सामने एक पेड़ पर रस्सियों से बांधकर उल्टा लटकाकर पीटने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मां ने शिकायत नें बताई पूरी बात
पीडित की मां चंद्रकली पत्नी कैलाश बहेलिया ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, यह वीडियों तीन दिसंबर का है. गांव के एक युवक ने उनके बेटे के ऊपर मोबाईल चोरी का आरोप लगा दिया. इसके बाद मोबाइल चोरी के आरोप में उसे पहले पेड़ से लटकाया और फिर महोगढी गांव निवासी दो लोग देवहट गांव निवासी एक युवक व भटपुरवा गांव निवासी एक युवक लात-घूसे और डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने पीडित के जख्म पर मिर्ज भी लगाई.
ये समाज है
कथित मोबाइल चोर को उल्टा कर पीटा जा रहा है लोग हंस रहे हैं वीडियो बना रहे हैं #mirzapur
pic.twitter.com/ht6ZkvvV3m— Arvind Shukla (@AShukkla) December 7, 2023
इसके बाद पीडित की मां ने बताया कि, इसके बाद जब उन्हे अपने पुत्र के साथ की जा रही बर्बरता के बारे में मालूम पड़ा तो वो रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आरोपी युवक रस्सी खोलने को तैयार नहीं थे. इसके बाद किसी तरह से रस्सी खोली और नीचे उतारा गया. इस संबंध में थानाध्य़क्ष ड्रमंडगंज अरविन्द कुमार सरोज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, युवक को पेड़ से बांधकर उल्टा लटकाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
Also Read : Varanasi Visit : राष्ट्रपति और PM के बनारस आगमन की तैयारियां परखने आएंगे CM
आरोपी फरार
ड्रमंडगंज थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि, युवक को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. युवक के मां की तहरीर पर पिटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पिटाई करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें पड़कर कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया कि, पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी राजेश धरकार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.