कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अहम फैसला लिया है। आज रात 12 के बाद से प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। इनमें वो 15 जिले शामिल हैं, जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
104 इलाके होंगे सील-
जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया गया है उनमें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, सीतापुर, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, मेरठ, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, वाराणसी, महाराजगंज, बस्ती शामिल है। इसमें खास और गौर करने वाली बात यह है कि 15 जिलों में सिर्फ कोरोना प्रभावित 104 इलाकों को ही सील किया गया है, पूरे जिले को नहीं है।
सोशल मीडिया पर चल रही थी खबर-
गौरतलब है कि सुबह तकरीबन 11 बजे कुछ निजी चैनलों पर ये खबर प्रसारित हुई कि कोरोना पॉजिटीव मरीजों और गायब चल रहे जमातियों की संख्या को देखते हुए यूपी सरकार 15 जिलों को पूरी तरह सील करने जा रह है।
इन जिलों में रात 12 बजे के बाद सील करने की कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भी खबर ने रफ्तार पकड़ी। देखते ही देखते इन जिलों में अफरातफरी मच गई। लोग जरूरी सामानों की खरीद के लिए दुकानों पर टूट पड़े।
इसके बाद ACS गृह अवनीश अवस्थी ने साफ किया कि 15 जिलों के हॉटस्पाट को सील किया जाएगा। 15 जिले पूरी तरह सील नहीं होंगे, सिर्फ हॉटस्पाट पर कार्रवाई की जा रही।
ये हॉटस्पॉट होंगे सील-
लखनऊ में 8 बड़े, 4 छोटे हॉटस्पाट, आगरा में 22, कानपुर में 12, सीतापुर में 1 हॉटस्पाट, गाजियाबाद में 13 हॉटस्पाट सील होंगे। इसके अलावा शामली, बस्ती, बुलंदशहर में 3-3 हॉटस्पाट, नोएडा में 12, वाराणसी में 4, महराजगंज में 4, मेरठ में 7, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, बरेली में 1 हॉटस्पाट सील होंगे।
हॉटस्पाट जगहों में सभी पास स्थगित हो जाएगे। अवनीश अवस्थी ने बताया कि 15 की सुबह तक हॉटस्पाट सील रहेंगे। हॉटस्पाट में सिर्फ होम डिलेवरी ही होगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना हेलमेट से लोगों को अवेयर कर रही पुलिस
यह भी पढ़ें: कोरोना : पुलिस के मददगार बने कैदी!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]