UP कांस्टेबल भर्ती 2018 : 17327 चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट व चरित्र सत्यापन 8 मार्च से
नागरिक पुलिस एवं पीएसी में कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती अक्टूबर 2018 के तहत चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण व चरित्र सत्यापन जल्द ही किया जाएगा। सीधी भर्ती अक्टूबर 2018 के तहत कुल 49568 पदों पर चयन किया गया था।
चयनित अभ्यर्थियों में से 17327 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण व चरित्र सत्यापन आठ मार्च से 31 मार्च तक किया जाएगा। आधारभूत प्रशिक्षण के दूसरे चरण के लिए शुरू की गई यह प्रक्रिया प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइंस या निर्धारित स्थान पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।
दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए जिले आवंटित-
ऐसे अभ्यर्थी जिनका गृह जनपद अन्य राज्यों में है, उनकी चिकित्सा परीक्षा एवं चरित्र सत्यापन की कार्यवाही के लिए जिले तय किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षा उनके गृह जिले में कराया जाएगा।
इन राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच एवं चरित्र सत्यापन लखनऊ में होगा।
अभिलेखों की मूल प्रतियां लानी होंगी-
अभ्यर्थियों से पुलिस आयुक्त, एसएसपी या एसपी की तरफ से जारी बुलावा पत्र के अलावा सभी अखिलेखों की प्रमाणित छाया प्रतियां और उनके मिलान के लिए मूल प्रतियां साथ लाने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: जब नेहरू की सिगरेट लेने इंदौर भेजा गया था विमान, जानें कैसे हुआ था पसंदीदा ब्रांड का इंतजाम
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के जन्मदिन पर JDU मना रहा ‘विकास दिवस’, तेजस्वी यादव ने इस अंदाज में दी बधाई