डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मिले यूपीसीए के पदाधिकारी
उत्तर प्रदेश कोचिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान यूपीसीए के अध्यक्ष विजय सिंह समेत महासचिव डॉ. राजेश शुक्ल, प्रवक्ता डॉ. देव व्रत मिश्र एवं अन्य सदस्यों ने डॉ. दिनेश शर्मा को विधान भवन स्थित उनके कार्यालय में प्रदेश के कोचिंग संस्थानों की समस्याओं से अवगत करते हुए मांग पत्र सौंपा।
पत्र में इन मांगों को लिखा गया…
– इस मांग पत्र में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि 4 माह से सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं। किसी प्रकार की आय का कोई साधन उन्हें उपलब्ध नहीं है, परंतु मकान मालिक किराया देने, और ऐसा न कर पाने की स्थिति में, मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं।
– सरकार द्वारा लागू किए गए ‘लॉकडाउन’ की इस लंबी समयावधि में संस्थानों के लगातार बंद होने के कारण विद्युत-उपभोग लगभग शून्य के बराबर रहा; इसके बावजूद, विद्युत विभाग ‘मार्च से लेकर 30 जून’ तक ‘विद्युत फिक्स्ड चार्ज’ के रूप में भारी धनराशि भुगतान करने का आदेश पारित किया गया है, जिसको जमा कर पाने में न तो ये संस्थाएं सक्षम है और न ही यह न्यायोचित है।
– कोचिंग संस्थाओं के भविष्य की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है तथा इन्हें त्वरित सरकारी सहायता की आवश्यकता है। देश का शायद ही कोई ऐसा वर्ग होगा, जिसको किसी न किसी रूप में सरकारी अनुदान या सहायता न दी गई हो, परंतु राष्ट्र-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले, “उच्चशिक्षा प्राप्त एवं सरकारी रोजगार से वंचित”, इन ‘स्ववित्तपोषित शिक्षा-उद्यमियों’ के साथ यह भेदभाव क्यों?
– सरकार कोचिंग संस्थाओं को “सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सरकारी नियमों के अनुपालन” की प्रतिबद्धता के साथ जुलाई, 2020 से खोलने की अनुमति प्रदान करे, जिससे अपने अस्तित्व हेतु संघर्षरत्, कोचिंग-संचालकों एवं शिक्षकों के हृदय में जीवन की आशा बनी रहे ।
संपूर्ण प्रकरण से विस्तारपूर्वक कराया अवगत
इसके अलावा यूपीसीए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को कोविड-19 महामारी से बचाव के संदर्भ में सरकार द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों का अक्षरश: पालन किए जाने की कोचिंग संस्थानों की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा एसोसिएशन के महासचिव ने उपमुख्यमंत्री महोदय को संस्थानों के समस्या-समाधान के संदर्भ में बिंदुवार चर्चा करते हुए, उन्हें संपूर्ण प्रकरण से विस्तारपूर्वक अवगत कराया है।
उपमुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सारी समस्याओं का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया तथा कोचिंग संस्थानों से जुड़े हजारों लोगों की जीविका एवं अस्तित्व पर आए इस विनाशकारी संकट के निवारण के लिए मुख्यमंत्री से बात कर शीघ्र ही उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : बिना कपड़ों के सड़क पर घूम रही थी लड़की और फिर…
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 30 जून को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव की कंपनी को आयुष मंत्रालय का नोटिस !