यूपी के सीएम दिखायेंगे ‘राम राज्य रथ’ को हरी झंडी

0

भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या राम मंदिर को मुख्य मुद्दा बना कर एड़ी से छोटी तक  जोर में लग गई है। इसलिए सरकार की ओर  से अयोध्या पर्यटन पर जोर दिया जा रहा है। लगता है भाजपा  पूरे प्रदेश को भगवामय बनाने की तैयारी में है। इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी राम राज्य रथ को हरी झंडी दिखाने की तैयारी में है। बीजेपी के लिए राम और अयोध्या 2019 के एजेंडे में शीर्ष पर दिख रहे हैं।

also read : विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में बने नम्बर वन

23 मार्च को रामेश्वरम में समाप्त होगी

अयोध्या में भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 13 फरवरी को एक राम राज्य रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। उधर आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रव‍िशंकर के मध्यस्थता प्रयास से राम मंदिर के निर्माण की कोश‍िश भी तेज कर दी गई है। अयोध्या से रामेश्वरम तक जाने वाली राम राज्य रथ यात्रा 13 फरवरी को अयोध्या के कारसेवकपुरम से शुरू होकर 23 मार्च को रामेश्वरम में समाप्त होगी।

also read : पीएम ने पटेल को दी श्रद्धांजलि , इंदिरा गांधी को किया याद

लक्ष्य के साथ होगी यह राज्य रथ यात्रा

श्री रामदास यूनिवर्सल सोसाइटी महाराष्ट्र के बैनर तले होने वाली इस यात्रा में विहिप, संघ और आरएसएस के अलावा भाजपा से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रामराज्य की पुनः स्थापना और राम मंदिर निर्माण के लक्ष्य के साथ होगी यह राज्य रथ यात्रा। राम राज्य रथ यात्रा यूपी, महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश, केरल समेत 6 राज्यों से गुजरेगी।

also read : कभी करती थी मजदूरी …आज है सब इंस्पेक्टर

एक भव्य प्रतिमा लगाने का तैयारी की है

गौरतलब है कि योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की एक भव्य प्रतिमा लगाने का तैयारी की है। अयोध्या के सरयू नदी के तट के किनारे 100 मीटर ऊंची भगवान राम की एक बड़ी प्रतिमा लगाने की योजना योगी सरकार ने बनाई है।

also read : तीनों खान का फीका पड़ा जादू

नव्य अयोध्या’ योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

‘नव्य अयोध्या’ योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने एक प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल राम नाईक को भी दिखाया है। इस साल 18 अक्तूबर को छोटी दीपावली पर अयोध्या में योगी आदित्यनाथ की आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में राम की पौड़ी पर 1,71,000 दीप जलाकर एक रिकॉर्ड कायम किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More