यूपी में प्राकृतिक आपदाओं का कहर, सीएम योगी ने किया राहत राशि देने का ऐलान
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्राकृतिक आपदाओं में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को तत्काल प्रभाव से 4 लाख रुपए की राहत राशि की घोषणा की।
सीएम योगी ने इन आपदाओं में दिवंगत लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं ।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है व हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
मंगलवार सुबह तक मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव एवं बलिया में आंधी—तूफान से 1—1, बरेली, मुजफ्फरनगर व प्रतापगढ़ में अतिवृष्टि से 1—1, शाहजहांपुर में आकाशीय बिजली से 1 एवं मुरादाबाद में 2, अंबेडकरनगर व प्रतापगढ़ में सर्पदंश से 1—1, पीलीभीत में 2 तथा प्रयागराज में नदी से डूबकर 1 व आजमगढ़ में जंगली सुअर के हमले से 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इस प्रकर कुल 14 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: केरल में बाढ़ पीड़ितों को 15 करोड़ की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार
यह भी पढ़ें: नाव पलटने से 6 लोगों की मौत, सीएम ने दिये मदद के निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)