यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी आगमन आज
सीएम योगी अगरतला से विशेष विमान द्वारा शाम को बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से सीधे सर्किट हाउस जायेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यानी आज काशी आ रहे हैं. सर्किट हाउस में अफसरों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे.
इसमे साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री रात में सारनाथ स्थित सारंगनाथ महादेव मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों सहित प्रो-पुअर प्रोजेक्ट के कार्यों का भी जायजा लेंगे. इसके अलावा आशापुर-कचहरी सड़क चौड़ीकरण का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री बाढ़ का जायजा भी ले सकते हैं.
विद्याशक्ति कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री अगले दिन 17 सितम्बर को सुबह बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद गोदौलिया चौराहा से नगर निगम की स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दशाश्वमेध में स्वच्छता अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री छोटा कटिंग मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
Also Read- कब है गणेश विसर्जन ? जानें बप्पा की विदाई शुभ मुहूर्त और विशेष मंत्र….
डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन के क्यूआर कोड का शुभारंभ
वहां नगर निगम के डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन के क्यूआर कोड का शुभारंभ करेंगे. नगर निगम के स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखायेंगे और फॉगिंग मशीनों का लोकार्पण करेंगे. आईआईटी चेन्नई के सहयोग से विद्यालयों में संचालित होने वाले विद्याशक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों में 100 से ज्यादा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करेंगे.
Also Read- Horoscope 16 September 2024: कर्क, तुला और मीन राशि वाले गजकेसरी योग से पाएंगे लाभ
उस दिन विश्वकर्मा पूजनोत्सव पर पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों में ई- बाउचर, प्रमाण-प्रत्र एवं बैंक ऋण वितरित करेंगे.करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री वहां से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.