नवनीत सिकेरा सहित यूपी कैडर के चार IPS अफसर बनेंगे ADG, केंद्र ने दी मंजूरी…
उत्तर प्रदेश कैडर के 4 IPS अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही डीपीसी की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। बुधवार को केंद्र ने भी अपनी सहमति दे दी गई है।
इन अफसरों का नाम आया सामने
बता दें कि 1996 बैच के 4 अफसर आईजी से प्रमोट होकर अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) बनेंगे। इनमें आईपीएस नवनीत सिकेरा समेत आगरा के आईजी ए सतीश गणेश, आईपीएस विजय प्रकाश, आईपीएस ज्योति नारायण कोे भी प्रमोट होकर एडीजी बनने की बात कही जा रही है। 29 दिसंबर को डीपीसी की बैठक में वरिष्ठता के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
हालांकि ये भी जानकारी सामने आ रही है कि डीजी और एडीजी के पदों पर प्रमोशन फिलहाल नहीं होगा। डीजी और एडीजी पदों के लिए केंद्र सरकार से कोई वैकेंसी नहीं मिली है।
दरअसल जून 2021 में डीजीपी एचसी अवस्थी के रिटायर होने पर 1990 बैच का डीजी बनना शुरू होगा। 2003 बैच के डीआईजी से आईजी बनेंगे। 2007 बैच के आईपीएस डीआईजी बनेंगे। 2008 बैच के आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा।
योगी सरकार का बड़ा ऐलान-
गौरतलब है कि योगी सरकार ने इससे पहले यूपी कैडर के 54 IPS अफसरों की प्रोन्नतियों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। इनमें वर्ष 1990 बैच के चार IPS अधिकारियों की महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रोन्नति की बात थी, जबकि 7 आईजी को प्रमोट किया जाना था।
जबकि डीजीपी एचसी अवस्थी समेत चार IPS अफसरों की सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले डीजी के पदों पर वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति मिलेगी जिसमें संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या और एसएन साबत के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का डॉक्टरों पर बड़ा फैसला, बीच में छोड़ी नौकरी तो लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना
यह भी पढ़ें: तेजतर्रार IPS अफसर और लखनऊ के SSP रहे बीबी बक्शी का निधन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]