UP: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में भी यह खतरनाक वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यूपी में नेता-राजनेता भी इस वायरस से अछूते नहीं हैं। हर रोज कोई न कोई नेता-राजनेता इसके संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। गुरूवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जाँच करवा लें।
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) August 27, 2020
यह भी पढ़ें: UP : दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला; तरुण गाबा नए गृह सचिव, एसके भगत बने आईजी विजिलेंस
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले अब तक के सबसे अधिक मरीज
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना का कहर, मामले हुए 2.4 करोड़ पार, 824,000 से अधिक मौत