मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव के अपोजिट कौन होगा. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वो अब ख़त्म हुआ. बीजेपी जिस टिकाऊ उम्मीदवार की तलाश कर रही थी, वो तलाश रघुराज सिंह शाक्य के नाम पर रुक गई है. जी हां, मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो डिंपल यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
इससे पहले सियासी गलियारों में अपर्णा यादव से लेकर केशव प्रसाद मौर्य तक का नाम चल रहा है, लेकिन वो अफवाह की साबित हुईं. वहीं, रामपुर विधानसभा से आकाश सक्सेना और खतौली विधानसभा से राजकुमारी सैनी के नाम की घोषणा बीजेपी ने की है.
सपा की तरफ से रामपुर विधानसभा से आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा प्रत्याशी हो सकती हैं. हालांकि, पार्टी ने इसका ऐलान अभी तक नहीं किया है.
इसके अलावा बीजेपी ने बिहार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बिहार के कुरहानी से केदार प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया है. राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट से अशोक कुमार पिंचा को टिकट दिया है. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम को उम्मीदवार बनाया गया है.
Also Read: मैनपुरी उपचुनाव: सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा, बीजेपी से कौन देगा टक्कर