UP budget: लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून, मिले गुजारा भत्ता व कैशलेस इलाज का लाभ

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने की मांग

0

UP budget: उ0प्र0 विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पुरजोर मांग उठाई. साथ ही पत्रकारों को गुजारा भत्ता, कैशलेस ईलाज़ और अन्य बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित किए जाने की मांग की.

मिलती है धमकियां, होनी चाहिए सुरक्षा

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध खबरों को उजागर करने के चलते उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं . कई बार उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे कई कलमकार अपनी जान गवां चुके हैं. इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होती है, जिस कारण उन्हें अपना व परिजनों का गुजारा करने में भी काफ़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना अति आवश्यक है.

Also Read: हेमंत सोरेन पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, बुरे फंसे पत्रकार Sudhir Chaudhary

प्रति माह देना चाहिए गुजारा भत्ता

सपा एमएलसी ने इसके साथ ही उनका कैशलेस ईलाज़, नए पत्रकारों को ₹10,000 एवं 20 वर्ष तक कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को ₹25,000 प्रति माह गुजारा भत्ता देना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें अन्न योजना से लाभान्वित करना एवं आवास विकास व विकास प्राधिकरण के माध्यम से नो प्रॉफिट – नो लॉस के आधार पर भवन/प्लॉट उपलब्ध कराया जाना जनहित में है. विदित हो कि इस समय उ0प्र0 विधानसभा का बजट सत्र -2024 चल रहा है, जिसमें विपक्ष द्वारा जनहित के विभिन्न मुद्दों पर सरकार को लगातार घेरा जा रहा है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More