इस दिन आ रहा है यूपी बोर्ड का रिजल्ट…

0

सीबीएसई तथा आइसीएसई के बाद अब उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं के नतीजों  का इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक युपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून को दोपहर 12 बजे एक साथ जारी किया जाएगा।

बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का करीब 60 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा। इसमें करीब 34 लाख उम्मीदवार 10वीं और करीब 26 लाख उम्मीदवार 12वीं परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र संबंधित विद्यालयों पर पहुंच जाएगा। जिससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए छात्र अंकपत्र का विवरण नेट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Also read : 12वीं टॉपर को लेकर इस राज्य में शुरू हुआ विवाद…

कितने छात्रों का था रजिस्ट्रेशन?

इस वर्ष इंटरमीडिएट व हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 5 लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्रों ने परीक्षा दी।

कितने छात्र नकल करते पकड़े गए?

इस बार दो हजार से ज्यादा नकलची पकड़े भी गए थे। परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया था। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 257 केन्द्रों पर 27 अप्रैल से शुरू होकर 15 दिनों में पूरा हो गया। इस बार विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया था, इसलिए नतीजे भी देरी से घोषित किए जाने थे। हालांकि पिछले साल 15 मई को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More