यूपी: निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित हुए भाजपा के बहोरन लाल मौर्या
प्रदेश में खाली हुई एक एमएलसी सीट पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली है. यूपी की एक रिक्त विधान परिषद की सीट के लिए नामांकन करने वाले भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए है. निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें विधान परिषद सदस्य निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है.
सपा में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद विधान परिषद में एक सीट खाली हुई थी. इसके लिए भाजपा ने बहोरन लाल मौर्य को प्रत्याशी बनाया था. उनके सामने कोई और उम्मीदवार नहीं था ऐसे में उनकी जीत तय थी.
कौन है बहोरन लाल मौर्य
आपको बता दें कि बहोरन लाल मौर्य भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. वह 1996 में पहली बार चुने गए और राज्य सरकार में मंत्री बनाए गए. वह 2017 में राज्य विधानसभा के लिए फिर से चुने गए, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में वह भोजीपुरा से सपा के शहजिल इस्लाम से 9,400 से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे.
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच सीरीज कल से, भारत के पास इतिहास रचने का मौका
स्वामी प्रसाद ने दिया था इस्तीफ़ा…
बता दें कि सपा में रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने 20 फरवरी को इस्तीफ़ा दिया था. इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, विधान परिषद उपचुनाव की अधिसूचना 25 जून को जारी की गई थी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख दो जुलाई थी. वहीं आज सपा के उम्मीदवार न उतारने के चलते मौर्या जीत गए.