बुलडोज़र से आई शांति…BJP नेता ने नए साल पर लगाए पोस्टर …
लखनऊ: देश के साथ प्रदेश में अभी से नए साल पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक नेता ने नववर्ष की बधाई देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने पोस्टर लगाकर लोगों को नए साल की बधाई दी है. पोस्टर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर की तस्वीर लगाई गई हैं, जिस पर वह अपने चिर परिचित अंदाज में बुलडोजर पर हाथ रख कर खड़े हुए नजर आ रहे है.
चरखे से क्रांति आई… बुलडोजर से शांति…
पोस्टर में लिखा है कि- चरखे से क्रांति आई… बुलडोजर से शांति.बदलता यूपी, बढ़ता भारत. इतना ही नहीं यह पोस्टर भाजपा कार्यालय और विधानसभा के सामने लगाए गए है. बताया जा रहा है कि, इन पोस्टर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शम्सी आजाद ने लगवाए है. पोस्टर में उनकी तस्वीर भी नजर आ रही है.
ALSO READ : UP Weather : पछुआ हवाओं से कड़ाके की ठंड, बढ़ी गलन और ठिठुरन
यूपी उपचुनाव में दिखा था पोस्टर वार…
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब शम्सी आजाद के द्वारा लगाए पोस्टर चर्चा का विषय बना हो. UP उपचुनाव में भी बीजेपी और सपा के बीच जमकर पोस्टरबाजी देखने को मिली थी. पोस्टर के जरिए बीजेपी ने बंटेगे तो कटेंगे और एक है तो सैफ का नारा दिया था. वहीं, सपा ने जवाब में पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी का नारा लगाई थी. अब देखने होगा कि इस नए पोस्टर पर विपक्ष का क्या जवाब आता है.
ALSO READ : Mahakumbh 2025: मेले में धर्म ध्वजा की हुई स्थापना, जानें डिटेल…
पोस्टर बना चर्चा का विषय …
बता दें कि, अब यह पोस्टर प्रदेश की राजनीती के लिए चर्चा का विषय बन गया है. क्यूंकि विपक्ष हमेशा से योगी के बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाती रही है वहीं, बीजेपी यह बताने की कोशिश कर रही है कि इससे प्रदेश में शांति आई है. पोस्टर के जरिए यह बताया जा रहा है कि योगी के बुलडोजर एक्शन से माफियों में खौफ आया है और प्रदेश में क्राइम का ग्राफ गिरा है. सीएम योगी के राज्य में प्रदेश में शांति आई है.