यूपी: मीरापुर में लगा सियासी दिग्गजों का जमावड़ा, सभी ने ठोंकी जीत की दावेदारी

0

यूपी: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट की लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. इसके चलते आज मीरापुर विधानसभा में आज कई दीगजपों का जमावड़ा लगा हुआ है. वही आज एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे AIMIM प्रमुख ओवैसी मंच से जमकर बरसे.उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खूब निशाना साधा तो वहीं कटेंगे तो बटेंगे वाले बयान को लेकर भी बात की.

भाजपा जहर फैलाने का काम कर रही – ओवैसी

बता दें कि मीरापुर की ककरौली में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधा.कहा कि क्या सीएम योगी झाँसी में हुए अग्निकांड में नवजातों की जान बचने वाले याकूब की सामने सामने बंटोगे तो कटोगे कह सकेंगे. भाजपा केवल जहर फ़ैलाने का काम करती है. महंगाई आसमान को छू रही है और मुख्यमंत्री बंटोगे तो कटोगे की बात कह रहे हैं. बीजेपी और सपा एक सिक्के के दो पहलू हैं.

ALSO READ : ब्रेकअप के दौरान गलती से भी न करें ये गलतियां…

जयंत ने किया रोड- शो…

गौरतलब है कि आज प्रचार के आखिरी दिन जयंत ने मनफोड़ा गांव से रोड शो किया. इस दौरान जयंत के रोड शो में काफी लोग शामिल हुए.इस दौरान जयंत ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए RLD के उम्मीदवार को जिताएं और क्षेत्र में विकास को को गति दें का आह्वान किया.

ALSO READ : ऑस्ट्रेलिया ने निकाली पाक की अकड़…टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ

मीरापुर में अखिलेश की जनसभा

बता दें कि, मीरापुर सीट से समाजवादी पार्टी (SP) की प्रत्याशी सुम्बुल राणा चुनावी मैदान में उतरी हैं. वहीं, आज चुनावी प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है. इसी के मद्देनजर सुम्बुल राणा के समर्थन में अखिलेश यादव रोड किया और उन्हें जिताने की अपील की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More