उन्नाव: मुआवजे की मांग को लेकर उग्र हुए किसान, पावर सब-स्टेशन के पास लगाई आग
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के शुक्लागंज क्षेत्र में किसानों और पुलिस के बीच जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर चल रहा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रविवार को आक्रोशित किसानों ने ट्रांस गंगा सिटी एरिया के करीब 1 किलोमीटर की परिधि में बने सब स्टेशन पर हमला कर दिया। उग्र किसानों ने वहां आग लगा दी।
यहां देखें वीडियो-
शनिवार को किसानों के पुलिस से झड़प और जमकर प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने सख्ती बरती और मामला शांत होने का दावा किया था।
लेकिन रविवार को एक बार फिर किसान उग्र हो गए और सब स्टेशन पर हमला कर दिया।
किसानों ने सब स्टेशन के पास पड़े प्लांट के पाइपों को आग के हवाले कर दिया।
आगजानी की इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
क्या है मामला-
किसानों का आरोप है कि 2005 में बगैर समझौते के उनकी जमीनों को अधिग्रहित कर लिया गया था।
बदले में उन्हें उनका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
इसके विरोध में आक्रोशित किसान सड़क पर उतरे हैं।
यह भी पढ़ें: गरीबों का गेहूं भेजा गया था बांग्लादेश, 13 साल बाद मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उन्नाव : ट्रक मालिक का भाई बोला- 2011 में छोड़ दी थी सपा, अब हूं शिवपाल के साथ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)