यूपी: दहेज में फौजी दूल्हे ‘योगी’ को मिला बुलडोजर, ससुर बोले- नौकरी नहीं लगी तो इससे मिलेगा रोजगार
विधानसभा चुनाव में चर्चा में आया बुलडोजर एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, यूपी के हमीरपुर में हुई एक शादी में ससुराल से फौजी दूल्हे को दहेज में बुलडोजर अनोखा मामला सामने आया है. दहेज में बुलडोजर देने का यह पहला मामला है. फौजी दूल्हे के ससुर कहना है कि दहेज में कार देते तो वह खड़ी रहती. लेकिन अगर नौकरी नहीं लगी तो बुलडोजर से रोजगार मिलेगा.
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में एक शादी में दूल्हे को तोहफे में बुलडोज़र दिया गया।
दुल्हन ने कहा, "पापा ने उपहार के रूप में बलडोज़र दिया है, यह देने का और कोई मकसद नहीं है।" pic.twitter.com/e5hNpYwPl4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2022
दरअसल, हमीरपुर के विकास खंड सुमेरपुर ग्राम देवगांव निवासी रिटायर्ड फौजी परशुराम की बेटी नेहा की शादी 15 दिसंबर, 2022 को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई. शादी समारोह सुमेरपुर के एक गेस्ट हाउस से संपन्न हुआ. इसमें रिटायर्ड फौजी ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया.
16 दिसंबर, 2022 को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए. परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है, अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा.
"यूपी में #बुल्डोजर_मॉडल की धूम"
हमीरपुर की एक शादी में उपहार स्वरूप दूल्हा योगेंद्र को बुलडोजर मिला है..
लड़की का पिता बोला कार देते तो खड़ी रहती। बुलडोजर करेगा काम। मेरी बिटिया पायेगी दाम।।#बुल्डोजर_बाबा @BJP4UP @myogiadityanath @BJPKashiKshetra pic.twitter.com/pavLsWwSP9— धीरज पाण्डेय (@samarthbharat_) December 17, 2022
वहीं योगी को मिले बुलडोजर की चर्चा लोगों की जुबान पर है. दूल्हे को दहेज में मिले बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं.
Also Read: पीएसी संस्थापना दिवस 2022: समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, जवानों की प्रशंसा की