अनोखा रिवाज़ : दूल्हे की बहन लेकर जाती है बारात, भाभी के साथ लेती है मंगल फेरे
वैसे तो रिवाज है कि दूल्हा बारात लेकर जाता है और दुल्हन लेकर आता है लेकिन हमारे देश में एक ऐसी जगह भी है जहां शादी के लिए दूल्हे की जगह उसकी बहन बारात लेकर जाती है और अपने भाई के लिए दुल्हन लेकर आती है।
खुद की शादी में नहीं जाता दूल्हा-
आपको यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन सच है। गुजरात, मध्य प्रदेश से सटे गांव सुरखेड़ा, सनाडा और अंबाला गांव की परंपरा ही अलग है। इस गांव की परंपरा के अनुसार दूल्हा खुद अपनी शादी में नहीं जाता है।
दूल्हे की जगह उसकी कुंवारी बहन बारात लेकर जाती है। बहन वो सारे रीति-रिवाज निभाती है जो एक दूल्हा निभाता है। यही नहीं वह अपनी भाभी के साथ मंगल फेरे भी लेती है। उसके बाद विदाई होती है।
यह है इस परंपरा की मान्यता-
माना जाता है कि अगर इस परंपरा से शादी ना कराई जाए तो वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता है। यहां के कुछ लोगों ने बताया कि हम लोगों ने इस परंपरा से अलग हटकर शादी करने की कोशिश की थी लेकिन इसका नतीजा यह रहा कि वैवाहिक जीवन या तो अच्छा नहीं चला, शादी टूट गई या कोई मुश्किल आ गई। इसी कारण यहां के लोग इस परंपरा से ही शादी रचाते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ में दुनिया ने देखा इस व्यक्ति का हुनर
यह भी पढ़ें: सिर्फ 18 हजार रुपए खर्च में शादी करेंगे IAS अफसर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)