गुजरात चुनाव 2017 : पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान जारी, नेताओं ने डाले वोट

0

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के तहत तहत आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जैसे वीआईपी जिलों में मतदान चल रहा है। मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में वोट डालने के बाद कहा कि ‘लोगों को बड़ी संख्‍या में वोट डालने आना चाहिए। हम विश्‍वास से भरे हैं, किसी चुनौती का सवाल ही नहीं है।’ वहीं कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल ने वोट डालकर कहा क‍ि ‘कांग्रेस 110 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी।’ शुरुआत में सूरत के एक स्‍कूल में ईवीएम खराबी की खबर आई है, जहां मशीन बदलवाने के बाद अब मतदान हो रहा है।

also read : वोटिंग से ठीक पहले सूरत में पोस्टर, मत देना BJP को वोट’

जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें से भाजपा के पास पिछले विधानसभा में 67 सीटें और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) और जनता दल (युनाइटेड) के पास क्रमश: एक-एक सीट आई थी, जबकि आजाद उम्मीदवार दो सीटों पर विजयी हुए थे। पहले चरण के मतदान के लिए 24,689 केंद्र बनाए गए हैं। वोट शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 2,12,31,652 मतदाता हैं जिनमें से 1,11,05,933 पुरुष और 1.01,25,472 महिलाएं हैं।

पहले चरण के मतदान में 27,158 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल करेगा

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 247 मतदाता अन्‍य के रूप में रिजस्टर्ड हैं, जो थर्ड जेंडर हैं। इसके अलावा 29 एनआरआई वोटर और सशस्‍त्र बलों से 6,014 मतदाता भी पंजीकृत हैं। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरूच के अंकलेश्‍वर में अपना वोट डाला। उन्‍होंने कहा कि ‘कांग्रेस 110 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी।’सूरत के सरदार पटेल विद्यालय बूथ में ईवीएम खराब निकली, जिसे बदलवा दिया गया है। पहले चरण में 977 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार सौराष्ट्र क्षेत्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर हैं, जबकि भरूच जिले झगड़िया और नवसारी जिले के गांडवी में केवल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग पहले चरण के मतदान में 27,158 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल करेगा, जो वीवीपीएटी से लैस होंगी।

राजकोट में सीएम विजय रुपाणी ने अपना वोट डाला

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण तहत के तहत मतदान 14 दिसंबर को होगा और मतगणना 18 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रूपानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनसभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार में मुख्य चेहरा राहुल गांधी रहे हैं। राजकोट में क्रिकेटर चेतेश्‍वर पुजारा ने डाला वोट।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लोगों से अधिक से अधिक संख्‍या में मतदान की अपील की है। मोदी ने ट्वीट किया, ”रिकॉर्ड नंबरों में बाहर निकलें और मतदान करें। मैं विशेष तौर पर युवाओं से अपने कर्त्‍तव्‍य का निर्वहन करने को कहूंगा।”राजकोट में सीएम विजय रुपाणी ने अपना वोट डाला।

also read : मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस नेताओं की गालियां

वह राजकोट पश्चिमी सीट पर कांग्रेस के इंद्रनील राज्‍यगुरु के खिलाफ लड़ रहे हैं। इंद्रनील राज्‍य के सबसे अमीर उम्‍मीदवार हैं। वहीं भावगनर वेस्‍ट से उम्‍मीदवार और भाजपा की राज्‍य इकाई के प्रमुख जीतू वघानी ने कहा कि ‘हम पीएम मोदी जी की अगुवाई में 150 से ज्‍यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।’कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिले में होने जा रहे मतदान में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने भाग्य अजमा रहे हैं। आठ सीटों पर 16 से ज्यादा उम्मीदवार हैं, जबकि जामनगर ग्रामीण सीट पर 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु चुनौती दे रहे हैं

झागड़िया और गणदेवी सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवार हैं। दोनों सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जिस भी सीट पर 16 से ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो बैलट यूनिट रखी जाएंगी।सूरत के जेएस अंबानी सरस्‍वती विद्या मंदिर पोलिंग बूथ पर चल रहा मतदान।सबसे जबरदस्त मुकाबला शनिवार को पश्चिम राजकोट में होगा, जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जीत कर आए थे। उनको इसबार कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु चुनौती दे रहे हैं।

किसी चुनौती का सवाल ही नहीं है

वह राजकोट पूरब से मौजूदा विधायक हैं। एक और मौजूदा काग्रेस विधायक परेश धनानी को अमरेली में पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में लाठी से भाजपा विधायक चुनौती दे रहे हैं। सौराष्ट्र में बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां कैबिनेट मंत्री बाबूभाई बोखिरिया और कांग्रेस के अर्जुन मोधवाडिया और पूर्व वित्तमंत्री और ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल चुनाव मैदान में हैं। सुबह 8 बजे पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने से पहले सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि ‘लोगों को बड़ी संख्‍या में वोट डालने आना चाहिए। हम विश्‍वास से भरे हैं, किसी चुनौती का सवाल ही नहीं है।’

(साभार- जनसत्ता)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More