IND vs WI: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने 1000वां वनडे मैच में दर्ज की जीत, भारत के लिए रहा यादगार मैच

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में अपने 1000 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की।

0

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में अपने 1000 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। वनडे में 1000वां मैच खेलने वाला भारत पहला देश है। बता दें कि रोहित शर्मा मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद वनडे मैच में वापसी करने के साथ ही 51 गेंद में 60 रन बनाए।

मैच जीतने के बाद रोहित ने दिया बयान:

रोहित शर्मा ने पहला वनडे मैच जीतने के बाद, बतौर टीम हम और बेहतर होना चाहते हैं। टीम का लक्ष्य है कि जो टीम चाहती है उसके लिए कड़ी मेहनत करके उसे हासिल करें। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं खिलाड़ियों से खुद को चुनौती देते रहने और थोड़ा नया लाने और अलग चीजों को आजमाने की कोशिश करने के लिए कहता रहता हूं कि ताकि जब जरूरत पड़े तो खिलाड़ी इसके लिये तैयार रहें।

रोहित का कहना है कि, मैं परफेक्ट खेल में विश्वास नहीं करता, सभी विभागों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रयास किया है। टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया इससे मैं बहुत खुश हूं। लेकिन बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करते वक्त हमें ज्यादा विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे। उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं निचले क्रम के खिलाड़ियों से ये श्रेय नहीं छीनना चाहता। हमने जिस तरह से शुरू में और फिर अंत में गेंदबाजी की, वह बहुत ही शानदार था।’

युजवेंद्र चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच,  ‘यह अच्छा लगा। जिस तरह सुंदर ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके थे तो हम जानते थे कि दबाव उन पर था। मेरा काम उस दबाव को बनाए रखने का था।’

भारत की वनडे प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग-11

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शाई होप, शरमार्ह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, फेबियन ऐलन, अलजारी जोसफ, अकील हुसैन, केमार रोच।

 

यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 

यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More