BJP नेता उमा भारती को हुआ कोरोना, हुईं क्वारंटीन
कोरोना के मामलों में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है। आम शख्स से लेकर नेता अभिनेता सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव निकली हैं।
इसकी जानकारी उन्होंने कई ट्वीट्स कर दी। उन्होंने लिखा, ‘मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हूं की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे 3 दिन से हल्क बुखार था।’
२) मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
आगे लिखा, ‘मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी कोरोना पोज़िटिव निकली हूं।’ फिर एक अन्य ट्वीट कर बताया, ‘मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम कुंज में क्वॉरंटीन हूं जो की मेरे परिवार के जैसा है। 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी।’
४) मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई-बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते।’
बता दें कि लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है। भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। भारत में करीब 60 लाख मामले हो चुके है। इसमें मृतकों की संख्या 93,379 है।
यह भी पढ़ें: उम्मीद भरी खबर! कोरोना का टीका बनाने के बेहद करीब पहुंची ये कंपनी
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर लगातार जारी, राज्य के तीसरे मंत्री की टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]