Uefa ChampionsLeague 2023-24:शानदार मुकाबले में रियल मेड्रिड और मेनचेस्टर सिटी ने खेला ड्रॉ
मंगलवार की देर रात को यूएफा चैम्पियन्स लीग के क्वार्टरफाइनल के दो मुकाबले खेले गये. पहला मुकाबला मेनचेस्टर सिटी और रियल मेड्रिड के बीच खेला गया. वहीं दूसरा मुकाबला लंडन की टीम आर्सेनल और जर्मनी की जायंट क्लब बायर्न म्युनिख के बीच खेला गया. दोनों मैच के नतीजे ड्रा पर समाप्त हुए. वहीं अगले हफ्ते दूसरे लेग के मुकाबला में दोनों मैचे फिर से खेलें जाएंगे.
Also Read : नवरात्रि में तेजस्वी यादव का मछली खाते वीडियो हुआ वायरल, जानें सच..
हालान्ड का निराशाजनक प्रदर्शन जारी
मेड्रिड के होम ग्राउंड पर खेले गये इस मैच का पहला गोल सिटी की ओर से आया. बेनार्डो सिल्वा ने 2वें मिनट में गोल कर अपने टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद 12 वें मिनट पर मेड्रिड के मिडफील्डर कमाविंगा के शोट को रोकने के प्रयास में सिटी के डिफेंडर डियास ने आत्मघाती गोल दाग दिया. दो मिनट बाद ही मेड्रिड के विंगर जूनियर की शानदार पास को फॉरवर्ड रोड्रिगो ने गोल में तब्दील किया. वहीं पहले हॉफ में मेड्रिड विजिटर्स पर भारी दिखी. हालांकि दूसरे हॉफ में मेनेचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी करते हुए 5 मिनट के अंदर दो गोल दाग दिये. पेप गार्डियोला ने केविन डि ब्रूयेन की जगह प्लेइंग टीम में फोडेन को जगह दी. उन्होंने अपने मेनेजर के भरोसे को सही साबित करते हुए 66वें मिनट पर शानदार गोल दागा. वहीं 71 वें मिनट में इस सीजन में सिटी से जुड़े डिफेंडर ग्वार्डोल ने बॉक्स के बाहर से शानदार गोल किया. ऐसा लग रहा था कि सिटी अपना लीड बरकरार रखने में सफल रहेंगी तभी रियल की ओर से मिडफील्डर वाल्वर्डे ने 79वें मिनट में खूबसूरत वॉली लगाकर स्कोर बोर्ड को वापस बराबरी पर कर दिया. 90वें मिनट के अंत में स्कोर बोर्ड 3-3 रहा. इस मैच में सिटी को अपने गोलस्कोरर हालान्ड से उम्मीद थी की वह गोल करेंगें. हालांकि उनका खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. वहीं मेड्रिड की ओर से जूड बेलिंघम भी गोल करने में असफल रहे. दूसरा लेग का मुकाबला अगले हफ्ते मेनचेस्टर सिटी के होम ग्राउंड इटिहाड में खेला जाएगा.
आर्सेनल-बायर्न ने भी खेला ड्रॉ
आर्सनेल और बायर्न के बीच खेले गए इस मुकाबले का नतीजा भी ड्रा रहा. 2-2 स्कोर पर मैच की समाप्ति हुई. आर्सेनल की ओर से साका और ट्रोसार्ड ने गोल दागे वहीं बायर्न की ओर से हैरी केन और ग्नाबरी ने गोल किये.
बार्सिलोना के खिलाफ फिर से हैट्रिक के इरादे से उतरेगें किलियन एम्बापे
चैम्पियंस लीग को बुधवार की रात को दो मुकाबले खेले जाएंगे. जहां बार्सिलोना का मुकाबला पेरिस सेंट जर्मन से होना है वहीं एटलेटिको मेड्रिड अपना मुकाबला जर्मन क्लब डोर्टमंड से खेलेगी. बार्सिलोना के खिलाफ सेमीफाइनल का टिकट बुक करने के इरादे से उतरेंगी पीएसजी की टीम के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे पर सबकी नजर रहेगी. वह बार्सिलोना के खिलाफ हैट्रिक मारने के इरादे से उतरेंगे. बता दें कि 2021 में एम्बाप्पे ने बार्सिलोना के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी.