उदयपुर हत्याकांड: रियाज का नजदीकी मोहम्मद शेख गिरफ्तार, नूपुर शर्मा की पोस्ट लगाने वालों पर रखता था नजर

0

राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. वहीं, इस मामले में एनआईए ने एक और आरोपी बबला उर्फ फरहद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया है. बबला का इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज मोहम्मद से नजदीकी संबंध है. उसे रविवार को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसके कन्हैयालाल हत्याकांड में भी शामिल होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

बबला ने उदयपुर में अपनी एक बड़ी गैंग बना रखी है. बबला उर्फ फरहद मोहम्मद पटेल सर्कल और सवीना इलाके में चिकन की लॉरी लगाता है. एनआईए उससे पूछताछ में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक बबला, नूपुर शर्मा की पोस्ट लगाने वाले लोगों पर नजर रखता था. बबला उनको अपनी गैंग के गुर्गों से धमकी दिलवाना और रेकी करवाने का काम था. बबला ने कन्हैयालाल समेत 6 लोगों की रेकी करवाई थी और उनकी हत्या का टारगेट तय किया था.

Udaipur Killing: कन्हैया लाल हत्याकांड में 7वीं गिरफ्तारी, NIA ने दबोचा - udaipur kanhaiya lal killing case NIA Arrests 7th accused ntc - AajTak

उदयपुर में चिकन की लॉरी लगाने वाला बबला रियाज का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है. उदयपुर के टेलर कन्हैयलाल हत्याकांड में पकड़ा गया बबला सातवां आरोपी है. इससे पहले इस केस में दोनों मुख्य आरोपियों समेत छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

इस बीच एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के तार अजमेर से भी जुड़े हैं. अजमेर कनेक्शन का सबसे बड़ा चेहरा है गौहर चिश्ती है. गौहर अभी फरार है. गौहर ही नहीं उसके अलावा दो और चेहरे हैं जिन्होंने नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन की आग को अपने भड़काऊ बयानों से हवा दी थी. इनमें एक नाम सलमान चिश्ती का है. सलमान चिश्ती भड़काऊ बयान के बाद जेल की सलाखों में है. उसके अलावा एक और चेहरा है जिस पर भी इस आग को हवा देने का आरोप है. अजमेर कनेक्शन की एक वजह से हत्या के बाद आरोपी अजमेर दरगाह आ रहे थे. इस मामले की भड़काऊ भाषण देने वाले कुछ लोग जांच एजेंसी के रडार पर हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More