खतौली उपचुनाव: त्यागी समाज ने किया बीजेपी के बहिष्कार का ऐलान, इससे जुड़ा है मामला
मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और आरएलडी आमने-सामने हैं. लेकिन, इस बीच त्यागी समाज ने बीजेपी के बहिष्कार का ऐलान किया है. बीते शनिवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के नावला गांव में त्यागी समाज ने इसको लेकर बड़ी बैठक का आयोजन किया था, जिसमें आसपास के गांव से त्यागी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इस पंचायत में बीजेपी के विरोध को लेकर फैसला लिया गया. बता दें बीजेपी के प्रति त्यागी समाज में ये गुस्सा नोएडा में हुए श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर देखने को मिल रहा है.
मांगेराम त्यागी ने कहा ‘मुजफ्फरनगर में नावला गांव, जहां खतौली विधानसभा का उपचुनाव चल रहा है, यह गांव जनपद मुजफ्फरनगर के त्यागियों की राजधानी है. यहां पर हम लोगों को यह बताना आए थे कि श्रीकांत त्यागी और उनकी पत्नी अनु त्यागी को लेकर 2 महीने जो हमारा धरना चला है उसमें इस सरकार के द्वारा हमारी अवहेलना की गई है. हमारा मजाक उड़ाया गया है. हमारे ऊपर 5-5 मुकदमे लगा दिए गए. कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान ने एक शब्द भी बोलने का काम नहीं किया. आज हम इन त्यागियों को समझाने आए हैं कि किसका बहिष्कार करो.’
मांगेराम त्यागी ने कहा ‘हमारे समाज के बारे में कुछ नहीं किया गया, केवल इनको हमारा वोट जा रहा हैं. इस बार हम इनका बहिष्कार करने का काम करेंगे. नोटा का बटन दबा देंगे, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देंगे. इनका हम बहिष्कार करेंगे और इनको यहां घुसने नहीं देंगे.’
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए सचिन और गौरव की वजह से इनकी सरकार बनी. अब उनकी मां-बाप चिल्ला रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं है. यह तो धर्म के नाम पर वोट ले रहे हैं, यह हम बिल्कुल नहीं चलने देंगे.
Also Read: रुक सकता है खतौली का उपचुनाव, मुजफ्फरनगर दंगों के दोषी को HC से मिली जमानत