Siliguri से 35 लाख का गांजा लेकर जा रहे थे मिर्जापुर, दो तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ और मिर्जामुराद पुलिस ने रूपापुर जीटी रोड से ट्रक समेत पकड़ा
एसटीएफ और मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को जीटी रोड रूपापुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्कर ट्रक में गांजा छिपाकर सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से वाराणसी होते हुए मिर्जापुर ले जा रहे थे. इनके पास से 186 किलो गांजा बरामद हुआ है. बरामद गांजा की कीमत 35 लाख रूपये बताई गई है.
Also Read : Paytm Payments Bank पर लगे आरोपों की ई़डी ने शुरू की जांच
पकड़े गये तस्करों में मुरादाबाद जिले के डिप्टीगंज कचहरी तहसील स्कूल के पास के शरीफ खान और औरैया जिले के रैतीपुर के नंद किशोर हैं. इन तस्करों ने बताया कि मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मटियारी गांव का विनय तिवारी पूर्वांचल का कुख्यात तस्कर है. वह उसे ही गांजा पहुंचाने जा रहे थे. एसटीएफ अब विनय तिवारी की तलाश कर रही है. पुलिस ने इनके ट्रक को सीज कर दिया है.
पूर्वांचल के तस्कर को पहुंचाना था गांजा, मिलते 50 हजार
जानकारी के अनुसार तस्करों की धर-पकड़ के लिए एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) से वाराणसी होते हुए मिर्जापुर भेजा जा रहा है. इसके बाद एसटीएफ ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को सूचित किया. एसटीएफ और पुलिस टीम तस्करों के ट्रक के आने से पहले मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर जीटी रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंच गई. जैसे ही ट्रक सामने से आता दिखा तो मुखबिर ने इशारा किया. इसके बाद टीम ने ट्रक को रोक लिया. तलाशी में ट्रक पर पशु अहार के बीच में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह इस गांजे को मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मटियारी गांव के विनय तिवारी को देने जा रहे थे. विनय तिवारी पूर्वाचंल का कुख्यात गांजा तस्कर है. यह ट्रक औरैया जिले के रोहित कुमार का है. गांजा को मटियारी में विनय तिवारी तक पहुंचाने पर उन्हें 50 हजार रूपये मिलता. गिरफ्तार तस्करों को नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एनसीबी की धारा 8/20/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है.