65 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
ट्रक में शराब लेकर हरियाणा से ले जा रहे थे झारखंड
वाराणसी : भदोही पुलिस और स्वाट टीम ने वाराणसी से सटे रजपुरा नेशनल चौराहा के पास से सोमवार की रात दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक से 65 लाख रूपये कीमत की 740 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब हरियाणा से झारखंड ले जायी जा रही थी। ट्रक को सीज कर दिया गया है।
गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार पकड़े गये तस्करों में हरियाणा के पानीपत के पवटी गांव निवासी रोहित गालयान और जोगिंदर शर्मा हैं, जबकि ट्रक का मालिक सोनीपत के कंसारा सिसना निवासी गुरूजी उर्फ विजय है। वही गिरोह का सरगना है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसपी ने बताया कि बरामद शराब को तस्करों द्वारा हरियाणा से लोडकर झारखण्ड राज्य के डुनका ले जाया जा रहा था। शराब तस्करों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
also read : Cancer Awareness day: शर्म नहीं जिंदगी पर करें सवाल, जानें ब्रेस्ट कैंसर के कारण और लक्षण …
पूछताछ में तस्करों ने किया ये खुलासा
पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि हमलोग ज्यादा पैसा कमाने के लिए अंग्रेजी शराब को ट्रक में लोडकर झारखंड के डुनका में महंगे दामों पर बेचने का काम करते हैं। शराब बिक्री से मिले रूपये तीनों बांट लेते हैं। ट्रक मालिक गुरुजी उर्फ विजय के बताए गए स्थान पर हम शराब पहुंचाते हैं।