भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजी डेंगू की दो दवाएं, अब मानव परीक्षण की तैयारी
भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वैज्ञानिकों ने डेंगू के इलाज के लिए दवा बना ली है। लखनऊ के केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (CSIR-CDRI) का कहना है कि वे डेंगू की दवा बनाने में सफल हो गए है। जल्द ही मनुष्यों पर इसका ट्रायल किया जायेगा। प्रथम चरण में पहला ट्रायल चूहों पर किया गया है जिसका नतीजा बिलकुल सकरात्मक देखा गया है।
सितंबर में बढ़ता है डेंगू का खतरा-
सितंबर के हर माह में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है एवं अक्सर ये सुनने में आता डेंगू के कारण तमाम लोगों ने जान गवां दी। ऐसे में भारतीय वैज्ञानिकों ने डेंगू से बचने का 2 ड्रग खोज निकला है। उसका प्रथम ट्रायल चूहे पर किया गया है और सकरात्मक परिणाम हाथ लगा है। जल्द ही डेंगू के 2 ड्रग का ट्रायल मनुष्यों पर भी किया जायेगा।
मनुष्यों पर ट्रायल की हो रही है तैयारी-
डेंगू की दवा का ट्रायल चूहे पर करने के बाद अब मनुष्यों पर करने का विचार किया जा रहा है। हालांकि ये दवा आमतौर पर थ्रोमबोसेस के इलाज में प्रयोग किया जाता है। सीडीआरआई के निदेशक तपास कुंडु का कहना है ये दवा डेंगू के मरीजों पर अवश्य कारगर होगी। मनुष्य पर ट्रायल होने के बाद परिणाम अनुसार ड्रग को पेटेंट करा कर जल्द ही बाजार में उतरा जायेगा।
भारत में डेंगू का कहर-
भारत में डेंगू से मरने वालों की संख्या अनगिनत है। इसका सिर्फ एक कारण है कि बाजार में डेंगू की कोई दवा नहीं है। सिर्फ डेंगू के लक्षण के अनुसार मामूली दवा देकर इलाज किया जाता है। जितना ज्यादा दिन बिताता है उतना खतरा बढ़ जाता है। भारतीय वैज्ञानिकों ने अब 2 डेंगू की दवा का खोज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: UP में तेजी से फैल रहा डेंगू, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
यह भी पढ़ें: वाराणसी में डेंगू का बढ़ा प्रकोप, बीएचयू के आसपास के पांच मोहल्ले डेंजर जोन में