मूक बधिर युवती से गैंगरेप के आरोपित दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

मुख्य आरोपित शैलेष यादव अंधेरे में बाइक लेकर भागा, पुलिस कर रही तलाश

0

आजमगढ़ जिले के रौनापार क्षेत्र की मूक बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों से मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गये. जबकि उनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने बदमाश के पास से देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

Also Read: yogi government के मंत्री ने मुख्तार को बताया क्रांतिकारी, गरीबों का मसीहा

मुठभेड़ शुक्रवार की देर रात रौनापार थाना क्षेत्र के बघवार बनकटा रोड पर भैसाड़े पुल के पास हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपित घायल हुए हैं. मौके से बाइक लेकर फरार बदमाश मुख्य आरोपित शैलेष है.

सीवान में बकरी चराने गई थी युवती, फिर मिली बेहोश

जानकारी के अनुसार मूक बधिर बेटी के पिता ने पिछले दिनों रौनापार थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस को बताया कि उसकी 18 वर्षीया बेटी गूंगी-बहरी है. वह 27 मार्च को गांव के सीवान में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान तीन युवक पहुंचे और उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गये. इसके बाद सूनसान स्थान पर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. बेटी जब बेहोश हो गई तो दुष्कर्मी उसे उसी हालत में छोड़कर भाग निकले. कुछ देर के बाद क्षेत्र के लोगों ने उसे बेहोश देखा तो परिवारवालों को सूचना दी. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये और इलाज कराया.

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट, मुखबिर की सूचना पर हुई घेराबंदी

पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी तलाश में जुट गई. शुक्रवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगरेप के आरोपित शैलेष यादव, राहुल चौहान और शिवशंकर बाइक से कहीं भागने की फिराक में हैं. तीनों बघवारा-बनकटा रोड से गुजरनेवाले हैं. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. तभी बाइक से तीनों आते दिख गये. पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमाकर भागने लगे. तत्काल पुलिस ने पीछा कर उन्हें भैसाड़े पुल के पास घेर लिया. अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी. इसके बाद अपना बचाव करते हुए पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से राहुल चौहान और शिवशंकर घायल हो गये. जबकि मुख्य आरोपित शैलेष यादव बाइक लेकर भाग निकला. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उन्हें अपनी अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार राहुल और शिवशंकर रौनापार थाना क्षेत्र के ही सिरही गांव के निवासी हैं. जबकि शैलेष यादव नौतपी गांव का रहनेवाला है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More