Twitter Blue Tick: आज हट जायेंगे ट्विटर के फ्री वाले ब्लू टिक
अभी तक अगर अपने ट्विटर का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदा है तो आज आप ब्लू टिक चला जाएगा. ट्विटर आज से पुराने वेरिफिकेशन सिस्टम से मिले ब्लू टिक को हटाने की प्रोसेस शुरू कर रहा है. पुराने ब्लू टिक को लीगेसी ब्लू टिक कहा जाता है. इससे पहले कंपनी ने 1 अप्रैल से लीगेसी ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था. हालांकि, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने चुनिंदा अकाउंट से ही वेरिफाइड चेकमार्क हटाया. लेकिन ट्विटर के मालिक एलन मस्क अपने फैसले पर कायम नजर आते हैं, क्योंकि कंपनी ने ट्वीट करते हुए 20 अप्रैल से नीला निशान हटाने की जानकारी दी है.
आज से फ्री वाले ब्लू टिक हटाने की घोषणा कंपनी के वेरिफाइड अकाउंट से की गई है. ट्वीट में कहा गया है कि कल, 20 अप्रैल से हम लीगेसी सत्यापित चेकमार्क को हटा रहे हैं. ट्विटर पर सत्यापित रहने के लिए यूजर्स ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं. यानी आपको अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक बरकरार रखना है तो आपको आज ही इसके लिए साइन अप करना होगा और कीमत चुकानी होगी.
इससे पहले 1 अप्रैल को हटाने की थी तारीख…
इससे पहले 1 अप्रैल से लिगेसी चेकमार्क हटाने की तारीख तय की गई थी. ट्विटर वेरिफाइड के ऑफिशियल अकाउंट से यह ट्वीट किया गया था, जिसमें कहा गया था कि, “1 अप्रैल को हम अपने लीगेसी सत्यापित प्रोग्राम को समाप्त करना और लीगेसी सत्यापित चेकमार्क को वापस लेना प्रारंभ करेंगे. ट्विटर पर अपना ब्लू चेकमार्क रखने के लिए लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं.”
क्या है ट्विटर ब्लू?
मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई नए फैसले लिए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है. भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है. ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है.
यह भी पढ़ें: ChatGPT की बढ़ेंगी परेशानियां, एलन मस्क ने ‘TruthGPT’ लाने का किया ऐलान