तिरंगे की DP लगाते ही रिमूव हो जाएगा Twitter का Blue Tick..
Twitter की कमान एलन मस्क के हाथ में आने के बाद ट्विटर में कई तरह के बदलाव देखने को मिले है। Blue Tick को लेकर चार्ज, उसके बाद हालही में Twitter नाम और लोगो में बदलाव की वजह से आए दिन ट्विटर खबर में बना रहता है , लेकिन इस बार ट्विटर में कुछ अनोखा ही बदलाव देखने को मिल रहा है । हालांकि इसको लेकर लोग काफी डरें हुए है ।
ALSO READ : डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के लिए पत्रकार सुमन पांडे व तजीन नाज का हुआ चयन, सीएम ने दी बधाई
दरअसल, हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीते साल की तर्ज पर स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले ही लोग सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी DPको बदलकर तिरंगा लगा रहे है । लेकिन हैरत की बात ये है कि, ट्विटर प्रोफाइल बदलते ही कई लोगों के Blue Tick चेक मार्क गायब हो रहे है। ऐसे Blue Tick चेक मार्क गायब होने में सीएम योगी से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के भी ट्विटर अकाउंट से Blue Tick रिमूव हो गया । ऐसे में आइए जानते है ऐसा होने के पीछे की क्या है वजह …
आखिर DP बदलते ही क्यों गायब हो रहा है Blue Tick
ट्विटर के नए नियमों के अनुसार, कोई भी यूजर्स अगर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलता है तो, उसका Blue Tick चेक मार्क हटा दिया जाएगा । हालांकि, यह क्रिया अस्थाई होती है । फोटो रिव्यू किये जाने के बाद यूजर्स को उनका Blue Tick चेक मार्क वापस कर दिया जाएगा। लेकिन यह ट्विटर को रिव्यू प्रोसेस कितने दिन का होगा इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है।
ट्विटर में एलन मस्क ने किए ये बदलाव
गौरतलब है कि, एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर में कई सारे बदलाव किए है । इसके चलते एलन ने ट्विटर में दिए जाने वाले ब्लू टिक के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन की शुरूआत की है। जिसके जरिए अब यूजर्स को ब्लू टिक लेने के लिए चार्ज देना होगा । इसके बाद यूजर्स को 650 रुपये (वेब) और 900 रुपये (ऐप) के लिए देने पड़ते हैं । इस प्लान से पहले ब्लू टिक मुफ्त में मिलता था।
ALSO READ : 1800 से ज्यादा लोग होगे आजादी के जश्न में स्पेशल गेस्ट, जानें क्या हैं तैयारियां …
प्रोफाइल पिक्चर बदलने पर इन लोगो का हटा ब्लू टिक
स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रोफाइल पिक्चर बदलने को लेकर पीएम मोदी द्वारा किए गये ट्वीट के बाद प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा बदलने का सिलसिला शुरू हुआ । ऐसा करने में आम और खास सभी लग गए लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर मौजूद उनके अकाउंट से ब्लू टिक चेक मार्क को हटा दिया । इन लोगों में सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत आदि दिग्गज नेताओं के नाम शुमार है ।