भाई साहेब, बहनजी’ ने उड़ाए अमिताभ के लाखों फॉलोअर
ट्विटर ने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा कर दिया है कि एक बार फिर बिग बी ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। बिग बी की मानें तो ट्विटर ने एक-दो नहीं पूरे 2 लाख फॉलोअर उनके कम कर दिए हैं और इस बात का पूरा गुस्सा अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर निकाला है। इससे पहले भी बिग बी ट्विटर से नाराज हो ‘ट्विटर’ छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं।
गुरुवार को ट्वीट करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘अरे Twitter भाई साहेब , या बहनजी ( पता नहीं ना इनका gender क्या है , इस लिए दोनों को संभोधित किया ), हम कुछ छाप रहे हैं , और आप उसको छपने ही नहीं दे रहे हैं ! अमाँ , 200,000 follower एक ही दिन में काट दिया आपने .. अब इसे तो मत काटो यार !! अब इतना भी ज़ुल्म न करो। ‘बिग बी यहां ही नहीं रुके, बल्कि ट्विटर मिस्टर/ ट्विटर मिस को संबोधित करते हुए एक कविता ही लिख दी है।
also read : जस्टिन ट्रूडो का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
बिग बी ने नई कविता लिखते हुए कहा, ‘Mr/Ms Twitter के लिए समर्पित। चिड़िया ओ चिया कहाँ है तेरा घर ? उड़ उड़ आती हो यहाँ पे फ़ुर्र फ़ुर्र , दर्शनर्थी इतने तेरे , क्या है तेरा डर , रूठोगी तो बोलो हम फिर जाएँगे किस दर । आशीर्वाद सदा तुम्हारा बना रहे हमपर बस, नित्य नवेली पुष्प हमारे, बरसेंगे तुमपर !!
पहले भी कर चुके हैं फॉलोअर घटाने की शिकायत
कुछ दिन पहले भी बिग बी ने ट्विटर अपने फॉलोअर कम करने की शिकायत ट्विटर पर की थी। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर आरोप लगाया था कि ट्विटर ने अचानक उनके 40 लाख फॉलोअर्स घटा दिए हैं लेकिन ट्विटर ने ऐसा क्यों किया यह शायद ही किसी को पता हो।
बता दें कि ट्विटर ने ऐसा लगातार बढ़ रहे फेक फॉलोअर्स की वजह से किया और इसका जिक्र ट्विटर ने 27 जनवरी को अपने एक ट्वीट में किया था। इस ट्वीट में ट्विटर ने लिखा था, न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर पर देवूमी जैसी कंपनियां हमारी नीति का उल्लंघन कर रही हैं और ट्विटर उन्हें और उन जैसी कंपनियों को रोकने का काम कर रहा है।
zeenews
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)