ब्लॉगिंग साइट tumblr के सीइओ की ऐसी है लाइफ, नहीं बताते किसी को रियल उम्र

0

किसी भी काम को करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। बस होना चाहिए तो सिर्फ जोश और जूनून। अगर आपके अंदर किसी भी काम को करने के लिए जज्बा है किसी भी काम को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा सकते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया ब्लॉगिंग साइट टंबलर के फाउंडर और सीइओ डेविड कार्प ने। डेविड ने महज 21 साल की उम्र इसकी स्थापना की थी।

न्यूयॉर्क में जन्में डेविड के माता-पिता उस समय अलग हो गए थे जब वे 17 साल के थे।  8वीं तक वे उसी स्कूल में पढ़े जहां उनकी मां टीचर थी। बचपन से ही उन्हें एनिमेशन का शौक था।  स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने एक एनिमेशन कंपनी फेडरेटर स्‍टूडियो में इंटर्नशिप की।बचपन से ही टेक्निक में इंट्रेस्‍ट लेने वाले डेविड कार्प  ने 11 साल की उम्र में ही एचटीएमएल सीख लिया था।

स्‍कूल में दोस्‍तों के साथ कम घुलने-मिलने वाले कार्प को उनकी मां ने पहचान लिया था। उन्‍होंने डेविड कार्प  की इच्‍छा को समझते हुए 15 साल की उम्र में स्‍कूल छोड़ने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद वे एक एनिमेशन कंपनी फेडरेटर स्‍टूडियो में इंटर्नशिप करने गए। वहां पर वे कंपनी के कोडर्स और इंजीनियर्स के साथ काम करते थे।

एक बार कार्प ने कई दिनों में पूरा होने वाले एक प्रोजेक्‍ट को केवल चार घंटे में पूरा कर दिया। इसके बाद 16 साल की उम्र में ही कंपनी उन्‍हें एक अहम जिम्‍मेदारी देते हुए कुछ शेयर भी दिए थे।इंटर्नशिप करने के बाद वे टोकियो चले गए, जहां पर करीब पांच महीने तक काम किया। उन्‍होंने वहीं पर अपनी कंपनी शुरू करने के आइडिया पर काम शुरू किया। न्‍यूयार्क लौटकर उन्‍होंने कंसल्‍टेंट की नौकरी की। उन्होंने अपने एक इंजीनियर दोस्त के साथ मिलकर टम्बलर की शुरुआत 2007 में 21 साल की उम्र में की थी।

Also read : जानें अमेरिका के इस मेयर की कहानी, 1 डॉलर सालाना लेते थे सैलरी

सिर्फ 2 सप्ताह बाद टम्बलर में 75 हजार यूजर ने खुद को रजिस्टर कर लिया था। कंपनी शुरू करने के बाद भी उनके पास कई टेक कं‍पनियों से आकर्षक ऑफर आए थे।हाईस्‍कूल तक की भी पढ़ाई नहीं कर सकने वाले कार्प ने साल 2007 में अपनी मां के एक छोटे से फ्लैट में कंपनी की शुरुआत की थी। 2016 की बात करें तो टम्बलर पर हर महीने 555 मिलियन विजिटर्स थे।

बता दें कि 2013 में याहू ने खरीद ली थी टम्‍बलर। हालांकि, वे कंपनी के सीईओ इसके बिक जाने के बाद भी रहे। अरबों डॉलर के मालिक डेविड कार्प  लोगों से ज्यादा मिलना-जुलना पसंद नहीं करते हैं।टम्बलर के एक अधिकारी मार्को आर्मेंट ने एक इंटरव्यू में बताया कि कार्प अपनी उम्र कभी बताना पसंद नहीं करते थे, क्योंकि वे नहीं चाहते थे की मीडिया टम्बलर को भूलकर उनकी उम्र पर स्टोरी लिखना शुरू कर दे।

बता दें कि कम उम्र में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले कार्प क्‍लाइंट के साथ बातचीत में अपनी उम्र अधिक बताते थे। फोन पर भी वे क्‍लाइंट से भारी आवाज में बातचीत करते हैं, जिससे कि वे उनकी कम उम्र होने के बारे में अनुमान न लगा सकें। वे उम्र छिपाने के लिए क्‍लाइंट का सामना करने से कतराते है और उनसे कम से कम मिलना पसंद करते हैं।

2011 के शुरू में डेविड कार्प  का नाम रेशल एकले के साथ जोड़ा गया था, जो साइकोलॉजी ग्रैजुएट और नर्सिंग स्टूडेंट थी। दोनों विलियमबर्ग में अपने डॉग क्लार्क के साथ रहते थे। अफेयर के दौरान कार्प अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खूब मौज-मस्‍ती करते थे, जबकि उनके बारे में ये मशहूर था कि वे मिलनसार नहीं हैं। हालांकि, उनका प्यार बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाया। 2014 में कार्प अपनी गर्लफ्रेंड से अलग हो गए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More