ट्रंप की जीत ने एलन मस्क को किया मालामाल…

0

ट्रंप के चुनावी प्रचार में बढ़ चढकर उनका प्रचार करने वाले दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क और उनकी कंपनी को उनकी मेहनत का फल मिल गया है. जी हां, जिस बात का अनुमान चुनाव नतीजों से पहले लगाया जा रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप अगर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो इसका सबसे ज्यादा फायदा एलन मस्क को होगा. हुआ भी यहीं, चुनाव के नतीजे आने पर ट्रंप की जीत के 10 मिनट बाद ही एलन मस्क की कंपनी टेस्ला शेयर ने भारी उछाल मारा है. इसके साथ ही मस्क के शेयर रिकॉर्ड 52 हफ्तों की हाई पर पहुंच गया है.

वहीं खास बात यह भी है कि 10 मिनट के कारोबारी सत्र में मस्क ने ऑटो कंपनी ने 10 लाख करोड़ रूपए से अधिक की कमाई की है. विशेषज्ञों की मानें तो, आने वाले सम में टेस्ला के शेयरों में तेजी आ सकती है. वैसे भी अमेरिका में शेयर बाजार ओपन होते ही सभी इंडेक्स नैस्डैक, डॉक जोंस और एसएंडपी 500 में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि टेस्ला के शेयर किस स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

टेस्ला ने बनाया रिकॉर्ड

 

दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनी टेस्ला के शेयरों ने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को पार किया है. नैस्डैक पर कंपनी का शेयर बाजार खुलते ही 13 प्रतिशत की तेजी के साथ 284.67 डॉलर पर खुला और 10 मिनट में 289.59 डॉलर पर पहुंच गया, जो 52 हफ्तों की उच्चतम दर थी. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 251.44 डॉलर पर था. वैसे टेस्ला के शेयरों में दो दिनों में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. जानकारों का कहना है कि, अगले कुछ दिनों में टेस्ला का शेयर 300 डॉलर को पार कर सकता है.

ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजार में बहार

यूएस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है. डाऊ जोन्स में 1508 अंक या 3.57% की तेजी आई और यह 43,729 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं S&P 500 भी जबर्दस्त उछाल के साथ 2.53% तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं Nasdaq में भी करीब 3% बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अमेरिकी बाजार में हुए इस उछाल के दौरान कई कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड तेजी से उछले गए हैं, जिससे एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस तक की नेटवर्थ में भारी बढ़ोतरी हुई है.

पल भर में बढ़ी मस्क की नेटवर्थ

ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी बाजार में तेजी आई है और इसका सबसे अधिक लाभ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति यानी एलन मस्क को मिला है. बाजार में आए इस उछाल का असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा है जिसमें तगड़ा उछाल आया है . ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, अमेरिकी बाजार में आए उछाल की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ 26.5 अरब डॉलर या करीब 22,32,65 करोड़ रूपए से भी ज्यादा हो गई है. वहीं संपत्ति में इस बढ़ोतरी के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ 290 डॉलर तक पहुंच गई है.

Also Read: श्रद्धा ही नहीं कारोबार का भी महापर्व है छठ ….

मस्क अलावा इन अरबपतियों की खुली किस्मत

अमेरिकी शेयर मार्केट में हुई तेजी का असर एलन मस्क की संपत्ति पर ही नहीं, बल्कि शीर्ष दस अमीर लोगों की सूची में शामिल अन्य लोगों की संपत्ति में भी बड़ा इजाफा देखा गया है. ब्लूमबर्ग के अनुसार Amazon CEO जेफ बेजोस ने पिछले 24 घंटे में 7.14 अरब डॉलर का प्रॉफिट प्राप्त किया, जिससे उनकी नेटवर्थ 228 अरब डॉलर हो गई. इसके अलावा, लैरी एलिसन ने 9.88 अरब डॉलर का लाभ प्राप्त हुआ है. लैरी पेज ने 5.53 अरब डॉलर का लाभ प्राप्त हुआ और वॉरेन बफे ने 7.58 अरब डॉलर का लाभ प्राप्त हुआ है.

अमेरिका ही नहीं भारत की भी हुई बल्ले – बल्ले

 

ट्रंप की जीत का असर मात्र अमेरिकी बाजार तक ही सीमित नहीं रहा है बल्कि इसका असर भारत के शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान सेंसक्स और निफ्टी भी तूफानी तेजी से साथ बंद हुआ है. वहीं दिनभर ग्रीन जोन में बाजार करने के बाद बीएसई का 30 वाला शेयर सेंसक्स 901.50 अंक तक की बढ़त लेकर 80,378.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 273.05 अंक चढ़कर 24,486.35 लेवल पर बंद हुआ.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More