भदोही में ट्रक ने ऑटो चालक और पुलिसकर्मी की ली जान, दो मजदूर घायल

औराई कोतवाली क्षेत्र के ऊगापुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, मचा कोहराम

0

भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र के ऊगापुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो सवार दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में ऑटो चालक समेत यातायात पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इसमें ट्रक पर सवार दो मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हैं. इनका बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है. स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना से मृतकों के घरों पर कोहराम मच गया है. घायलों के परिजन परेशान हैं.

Also Read: वाराणसी: दो थार समेत चार वाहनों के साथ तीन अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मूलरूप से प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निवासी 41 वर्षीय मनीष यादव भदोही जिले में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत थे और वह औराई में परिवार के साथ किराए का आवास लेकर रहते थे. यहीं से वह रोज ड्यूटी जाते थे. शनिवार को उनकी ड्यूटी भदोही में लगी थी. बताया जाता है कि मनीष यादव भदोही के जलालपुर के रहनेवाले 25 वर्षीय चालक धीरज प्रसाद के ऑटो में बैठकर ड्यूटी जा रहे थे. इसी दौरान सोनभद्र से बिल्डिंग मैटेरियल लेकर भदोही में पहुंचा ट्रक सामान गिराकर वापस लौट रहा था. इस ट्रक पर औराई के मजदूर त्रिभुवन (60) और कड़े शंकर (55) बैठे थे.

डिवाइडर तोड़ते हुए आटो को रौंदा और दुकान में घुसा ट्रक

बताते हैं कि ट्रक जैसे ही ऊंगापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई. वह पश्चिमी लेन से डिवाइडर तोड़ते हुए पूर्वी लेन पर पहुंच गई और ऑटो को रौंदते हुए पास के दुकान में घुस गया. इस हादसे में आटो सवार यातायात पुलिसकर्मी मनीष यादव और चालक धीरज की तो मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक पर सवार मजदूर त्रिभुवन और कड़े शंकर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग जुटे. पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद का प्रयास किया. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची. घायल मजदूरों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर देख उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों और घायलों के रोते-बिलखते परिजन पहुंचे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More