यूपी में 10 आईएएस अफसरों के तबादले, एक कमिश्नर और 6 जिलों के जिलाधिकारियों में हुआ बदलाव
यूपी की योगी सरकार ने शनिवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है। इसके चलते 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली, झांसी, बाराबंकी, महाराजगंज, सुलतानपुर और फतेहपुर के जिलाधिकारी बदले हैं। इसके अलावा चित्रकूट मंडल के प्रभारी आयुक्त का भी तबादला किया गया है।
एमकेएस सुंदरम को बेसिक शिक्षा की मिली जिम्मेदारी
यूपी शासन ने एम देवराज को प्रावाधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। एमकेएस सुंदरम को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। सारथी सेन शर्मा को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्ष 2008 बैच के आईएएस अधिकारी बाल किशन त्रिपाठी को चित्रकूटधाम मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया है।
also read : हिन्दी पत्रकारिता के लिए हिल इंडिया ने वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सैनी को किया सम्मानित ..
इन जिलों में हुए तबादले
सी इंदुमती को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी के रूप में कृतिका ज्योत्सना को जिम्मेदारी दी गई। अनुनाया झा को महाराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। बाराबंकी का जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को बनाया गया है। झांसी के डीएम की जिम्मेदारी अविनाश कुमार और बरेली के डीएम की जिम्मेदारी रविंद्र रविंद्र कुमार द्वितीय को सौंप दी गई है।