यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 16 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

0

लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश शासन ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिया है. इसमें 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसमें लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं. इसको लेकर यूपी सरकार की तरफ से तबादला सूची जारी की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ के नए कमिश्नर के तौर पर अमरेंद्र सेंगर को भेजा गया है, वही प्रयागराज के लिए रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर चुना गया है. वही पीसी मीणा अब पुलिस आवास निगम के एडीजी हैं. इसके अलावा एसबी शिरडकर को एडीजी जोन लखनऊ भी बनाया गया है, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए बीके सिंह अब साइबर क्राइम एडीजी बनाए गए हैं.

यमुना प्रसाद को नोएडा डीसीपी की सौंपी गयी जिम्मेदारी

वहीं प्रकाश डी को एडीजी रेलवे बनाया गया है, इसके अलावा जेएन सिंह को पीटीसी सीतापुर का डीजी बनाया गया है. एलबी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ-साथ एडीजी एसएसएफ की भी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं के. सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफिक साथ ही बीडी पाल्सन को एडीजी ट्रेनिंग का कार्यभार सौंपा गया है. तरुण गाबा को प्रयागराज पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वहीं प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ में पदस्थापित हुए हैं, साथ ही विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर का पद दिया गया है.राजेश द्विवेदी को एसपी प्रयागराज पद पर नियुक्त किया गया है. यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा का कार्यभार सौंपा गया है.

Also Read: Horoscope 22 june 2024: तुला, मेष समेत इन राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा 

नए साल की शुरूआत में हुए थे बड़ी संख्या में तबादले

बता दें कि, इस बार कई महीनों के बाद में यूपी में तबादला एक्सप्रेस चली है, उसकी वजह थी लोकसभा चुनाव 2024. इससे पहले साल की शुरूआत में यानी जनवरी माह में बड़ा संख्या में कई अधिकारियों के ट्रांससफऱ किए गए थे, उस समय की तबादला सूची में 19 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे. इसके बाद 33 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गयी थी. इनमें कुछ अधिकारियों के नाम भी शामिल थे, जिनके ट्रांसफर में संशोधन किया गया था. जब सरकार ने तबादलों की सूची जारी की तो लगता था कि ये स्थानांतरण लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए जा रहे हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More